- मुंबई के चारकोप इलाके में अजान के समय हनुमान चालीसा
- एमएनएस कार्यकर्ताओं ने स्पीकर पर बजाया हनुमान चालीसा
- राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर हटाने के लिए 4 मई का दिया है वक्त
महाराष्ट्र में अजान बनाम हनुमान चालीसा का मुद्दा गरमा गया है। एमएनएस चीफ से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए तीन मई का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन उसे बढ़ा कर 4 मई कर दी। उससे पहले एक गैर जमानती केस में राज ठाकरे पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। लेकिन उन सबके बीच नवी मुंबई के चारकोप इलाके में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने अजान के वक्त हनुमान चालीसा का पाठ किया। सुबह करीह पांच बजे मस्जिद से अजान शुरू हुई उसी वक्त एक इमारत की छत पर स्पीकर के जरिए एमएनएस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा बजाया। एमएनएस का कहना है कि उन्होंने किसी तरह का गैरकानूनी काम नहीं किया है। तय सीमा में हनुमान चालीसा को बजाया गया है। इस समय उद्धव सरकार तुष्टीकरण की पराकाष्ठा पर है।