रूस द्वारा आयोजित एक बहु-राष्ट्रीय सैन्य अभ्यास कावाकाज़ 2020 (Kavkaz 2020) जो अगले महीने होने वाला है उसमें भारत, पाकिस्तान और चीन भाग लेंगे, यह पहली ऐसी कवायद है जिसमें भारत कोरोना काल के दौरान हिस्सा लेगा। कैस्पियन सागर क्षेत्र में अभ्यास करने के लिए कवायद की जाएगी 200 भारतीय सशस्त्र बल के जवान इस अभ्यास का हिस्सा होंगे।
टाइम्स नाउ के राष्ट्रीय मामलों के संपादक का कहना है कि यह एक सैन्य अभ्यास है जिसमें कई देश हिस्सा लेंगे।कोरोना महामारी की स्थिति के कारण मार्च से सभी सैन्य अभ्यास रुके रहे हैं।रूस द्वारा आयोजित ये सैन्य अभ्यास कोरोना COVID-19 के बाद यह पहला है यह रूस के साथ घनिष्ठ संबंध सुनिश्चित करता है।