Delhi प्रदेश कांग्रेस कमिटी में जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) को जगह दी गई है, जिस पर विवाद छिड़ गया है। 1984 के सिख विरोधी दंगों के संदिग्ध जगदीश टाइटलर को प्रदेश कांग्रेस कमिटी में स्थायी सदस्य के तौर पर जगह दी गई है। जगदीश टाइलटर..जो कि कांग्रेस के एक बड़े नेता हैं।
उन्हें दिल्ली कांग्रेस की कोर कमेटी टीम में शामिल किया गया । वैसे तो इस लिस्ट में 87 नेताओं के नाम हैं। लेकिन टाइटलर के नाम से ही हंगामा मच गया । लेकिन ऐसा क्यों हुआ..और क्यों हम ये टॉपिक लेकर आपके पास आए हैं।
उसके लिए आपको ये जानना जरूरी है कि टाइटलर हैं कौन..उन पर क्या आरोप है और क्यों उनका नाम कांग्रेस कोर कमेटी की लिस्ट में देखते हंगामा मचा।
सवाल ये भी हैं-
- क्या कांग्रेस 1984 के पीड़ितों का दर्द भूल गई?
- दंगों का आरोपी कोर टीम में कैसे?
- जगदीश टाइटलर को कोर मेंबर बनाने की क्या वजह?
- टाइटलर पर 1984 में दंगे भड़काने का आरोप
- टाइटलर के नाम पर फिर छिड़ा विवाद
- टाइटलर को शामिल कर फंस गई कांग्रेस!
- कांग्रेस पर बीजेपी का निशाना
- गौरव भाटिया ने सोनिया गांधी को घेरा
- अमित मालवीय ने कांग्रेस से पूछे सवाल
अब सवाल पब्लिक का है कि-
- पंजाब में बड़ी-बड़ी बात..दिल्ली में सिख इमोशन पर आघात क्यों ?
- टाइटलर जब दंगा आरोपी तो दिल्ली कांग्रेस की कमेटी में कैसे ?
- क्या जगदीश टाइटलर पर कांग्रेस फिर से फंस गई ?