जयपुर स्थित क्लब फर्स्ट रोबोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने इल्कट्रिक और सोलर रोबोट तैयार किया है जो ड्रेनेज साफ करने में मदद करेगा. इस रोबोट का नाम Xena 6.0 है और ये कैमरा, जीपीएस और 19 गैस डिटेक्शन सेंसर्स से लैस है. इससे पहले भारत का पहला सेप्टिक टैंक क्लीनिंग रोबोट IIT मद्रास ने 2019 में डेवलप किया था.