लाइव टीवी

Logtantra: लूट-शासन पर नीतीश चुप क्यों हैं? डिप्टी सीएम बिहार का 'पानी' पी गए!

Updated Sep 23, 2021 | 19:39 IST

Logtantra: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की फ्लैगशिप योजना है 'हर घर नल का जल'। इसमें घोटाला सामने आया है। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर गंभीर आरोप लगे हैं।

Loading ...

'लोगतंत्र' में बात हुई बिहार से जुड़े नए घोटाले पर। बिहार में हर घर जल का नल योजना में हुए घोटाले को लेकर नीतीश कुमार की सरकार हर दिन घिरती जा रही है। सबसे गंभीर आरोप हैं बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर। आरोप है कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों और करीबियों को इसका कॉन्ट्रैक्ट दिया है और फायदा पहुंचाने की कोशिश की है। इसके बाद TIMES NOW नवभारत की टीम ने इसकी पड़ताल शुरू की। अब पटना से कटिहार तक पड़ताल जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नीतीश सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हमारी रिपोर्ट आपको बताएगी कि जिस कटिहार में डिप्टी सीएम ने अपने करीबियों को इस योजना का कॉन्ट्रैक्ट दिया। वहां की जमीनी हकीकत क्या है। जमीन पर काम कितना हुआ है। क्या कहीं नल लगे भी हैं या नहीं और लगे हैं तो नल से जल आ भी रहा है या नहीं।

हर घर में नल से जल योजना में हुए करप्शन की जांच करने टाइम्स नाउ नवभारत के संवाददाता पटना से कटिहार पहुंच गए। डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद के इलाके में। जहां उनकी बहू, साले की कंपनियों को ठेके की रेवड़ी मिली। Times Now नवभारत पर कटिहार के कई पंचायतों की सच्चाई सामने आई। योजना के कॉन्ट्रैक्ट बंटवारे को लेकर कटिहार में जब Times Now नवभारत ने इसकी पूरी पड़ताल शुरू की तो बहू, साले और डिप्टी सीएम के रिश्तेदार सबकी परतें खुलने लगी। दीपकिरण इन्फ्रासंट्रक्चर को 48 करोड़ का ठेका दिया गया। वहीं जीवनश्री इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को 3 करोड 60 लाख का काम दिया गया है।

'हर घर नल का जल' स्कीम क्या है? 

  • 2016 में इसकी शुरूआत हुई
  • CM नीतीश कुमार की ये बड़ी योजना है
  • ग्रामीण इलाकों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य 
  • शहरों में भी नल से जल देने का लक्ष्य
  • अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन लगाया गया    
  • सुबह, दोपहर, शाम दो-दो घंटे के लिए पानी पहुंचता है
  • इस स्कीम में सरकार की 4 योजनाएं जुड़ी है 

पूरा मामला क्या है? 

  • 'हर घर नल का जल' स्कीम में कॉन्ट्रैक्ट का मामला 
  • बीजेपी-जेडीयू नेताओं के रिश्तेदारों को कॉन्ट्रैक्ट
  • आरजेडी नेताओं के रिश्तेदारों को भी फायदा 
  • बिहार के 20 जिलों में कॉन्ट्रैक्ट दिया गया 
  • समस्तीपुर, मधुबनी, जमुई, शेखपुरा में कॉन्ट्रैक्ट
  • जेडीयू-बीजेपी नेताओं के रिश्तेदारों को ज्यादा फायदा 

डिप्टी सीएम के रिश्तेदारों को फायदा

  • तारकिशोर प्रसाद की बहू की कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट 
  • तारकिशोर प्रसाद के साले की कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट
  • डिप्टी सीएम के रिश्तेदारों को कुल 36 ठेके 
  • कटिहार के 9 पंचायत में कॉन्ट्रैक्ट दिया गया 
  • डिप्टी सीएम के परिवार को कुल 53 करोड़ का ठेका 
  • कुछ कंपनियों को इस फिल्ड में काम का अनुभव नहीं 
     

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।