लाइव टीवी

Cooch Behar : सीतलकुची में पीड़ित परिवारों से मिलीं ममता, बोलीं-बुलेट का जवाब बैलेट से दूंगी 

Updated Apr 14, 2021 | 12:36 IST

Bengal Chunav 2021 : सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'बंगाल सरकार राजनीतिक हिंसा का शिकार हुए सभी पीड़ितों की मदद करेगी और आनंद बर्मन के हत्यारों को पकड़ा जाएगा।'

Loading ...

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कूच बिहार स्थित सीतलकुची का दौरा किया। यहां पर चौथे चरण के मतदान के दौरान स्थानीय लोगों और केंद्रीय पुलिस बल के बीच हुई हिंसक झड़प में चार लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ममता ने यहां पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें मदद का भरोसा दिया। ममता ने कहा कि कूच बिहार में हिंसा के लिए जो भी जिम्मेदार है उसे सजा मिलेगी। उन्होंने हिंसा में मारे गए आनंद बर्मन के दादा से भी मुलाकात की।

पीड़ित मेरे परिवार की तरह-ममता
चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने यहां आने से मुझे 72 घंटे रोक दिया, नहीं तो वह पहले यहां आई होतीं। सीएम ने कहा, 'बंगाल सरकार राजनीतिक हिंसा का शिकार हुए सभी पीड़ितों की मदद करेगी और आनंद बर्मन के हत्यारों को पकड़ा जाएगा।' मुख्यमंत्री ने बताया, मैं सभी पांच पीड़ित परिवारों से मिलीं। मैं बुलेट का जवाब बैलेट से दूंगी। ये सभी मेरे परिवार की तरह हैं।' ममता ने कहा कि वह कूच बिहार हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देंगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।