खबर अच्छी नहीं है...आज हमारे 5 शूरवीर शहीद हो गए...जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आज सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई...जिसमें एक JCO यानी जूनियर कमिशंड ऑफिसर और 4 सैनिकों ने सबसे बड़ा बलिदान दिया...ये मुठभेड़ LoC के पास सुरनकोट के जंगलों में हुई...सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है चिंता का विषय ये है कि कश्मीर में टारगेट किलिंग का नया Trend देखा जा रहा है...अक्टूबर के पहले हफ्ते में पहले पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने सिविलियन्स को टारगेट किया...और आज सुरक्षा बलों पर हमला किया...गैर-मुस्लिम और कश्मीरी पंडितों की टारगेटेड किलिंग 90 के दशक की याद दिलाती है...दूसरी तरफ सुरक्षा बलों पर पहले की तरह ही हमले जारी हैं...इसका साफ मतलब है कि बौखलाए पाकिस्तान ने अब भारत को दोहरे जख्म देने की रणनीति अपनाई है...
अब जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान सामने आया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कोई हमारे मुल्क की गोली से मरे तो ठीक, लेकिन आतंकी की गोली से मरे तो गलत कैसे।
कश्मीर में 5 जवान शहीद हो गए...जिसका दर्द पूरे हिन्दु्स्तान को है...लेकिन ऐसा लगता है कि सियासत को शहादत का दर्द नहीं होता...कम से कम PDP की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के बयान को सुनकर ये बात साफ हो जाती है...वो कहती हैं कि पड़ोसियों से बात किया जाना चाहिए...अपने बयान में उन्होंने चीन का नाम तो लिया...लेकिन 5 जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान का नाम उन्होंने नहीं लिया...