न्यूज की पाठशाला में लगी स्पोर्ट्स की क्लास। पढ़ाई का नियम है कि गलती हो तो रिविजन कीजिए। पन्ने पलट कर देखिए कि क्या रह गया। टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया के वो पन्ने पलटे गए जो बताएंगे कि किस इक्वेशन की वजह से मामला गड़बड़ाया। और वो इक्वेशन था कोहली + शास्त्री। कोहली और शास्त्री की आईसीसी इवेंट्स में की गई गलतियां और मनमर्जियां कैसे टीम इंडिया पर भारी पड़ी वो आप पाठशाला में जानेंगे। साथ ही जानेंगे कि टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ कैसे टीम की ओवरहॉलिंग में लग गए हैं।
राहुल द्रविड़ का DRS सिस्टम टीम इंडिया को ट्रैक पर लगाएगा। DRS मतलब Drop, Review, Selection
रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़। विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा। टीम की सूरत बदली जा रही है। रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट वर्ल्ड कप तक था। विराट कोहली पहले से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके थे। अब टीम के सामने अगले साल होने वाले T-20 वर्ल्ड कप का लक्ष्य है। उसके बाद 2023 का वन डे वर्ल्ड कप है। राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा पर चोकर्स का टैग हटाने की जिम्मेदारी होगी।