- Bharat Jodo Yatra पर Rahul Gandhi बोले- ये यात्रा BJP-RSS विचारधारा के खिलाफ
- राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कही बड़ी बात
- राहुल बोले- बीजेपी ने सभी संस्थाओं को अपने कब्जे में लिया
Bharat Jodo Yatra के दौरान Congress MP Rahul Gandhi ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके BJP पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा BJP और RSS के विचारधारा के खिलाफ है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि देश में नफरत का माहौल बन रहा है। राहुल ने कहा, 'हर एक व्यक्ति और संगठन की अपनी विचारधारा होती है। भाजपा और RSS की अपनी विचारधारा है, वो ठीक है। हमारे लिए यह यात्रा जनता से जुड़ने की यात्रा है। जो नुकसान भाजपा और RSS की विचारधारा ने देश का किया है उसके खिलाफ यह यात्रा है।'
बीजेपी ने संस्थानों को नियंत्रण में लिया
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'सच कहूँ तो, कई हज़ार वर्षों से दो अलग-अलग दृष्टिकोणों के बीच लड़ाई चल रही है, और यह जारी रहेगी। भारत के दो अलग-अलग दृष्टिकोण हैं, एक दृष्टिकोण कठोर और नियंत्रित करने वाला है जबकि दूसरा मिश्रित और खुले विचारों वाला है। ये लड़ाई जारी रहेगी। भाजपा ने इस देश के सभी संस्थानों को अपने नियंत्रण में ले लिया है और उनके माध्यम से दबाव डाल रही है ... हम अब एक राजनीतिक दल से नहीं लड़ रहे हैं। अब यह लड़ाई भारतीय राज्यों की संरचना और विपक्ष के बीच है।'
तो बनेंगे अध्यक्ष
अपने अध्यक्ष बनने के एक सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने कहा, 'मैं अध्यक्ष (कांग्रेस का) बनूंगा या नहीं, यह तब स्पष्ट हो जाएगा जब अध्यक्ष पद का चुनाव होगा...मैंने बहुत स्पष्ट रूप से तय कर लिया है कि मैं क्या करूंगा, मेरे मन में कोई भ्रम नहीं है।'
नमोलाइटिस बीमारी का सामना कर रही है बीजेपी, भारत जोड़ो यात्रा तंज का कांग्रेस ने दिया जवाब