- पंजाब में एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू आमने सामने
- छत्तीसगढ़ में सीएम की कुर्सी पर भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव में तनातनी
- राजस्थान और गुजरात में भी बगावती तेवर
देश पर सत्तर सालों तक राज करने वाली कांग्रेस में कोहराम मचा हुआ है।पंजाब से लेकर छत्तीसगढ़ तक बर्चस्व की लड़ाई जारी है ।
पंजाब में सिद्धू और कैप्टन गैंग में जंग जारी है। सिद्धू तो अब ईंट से ईंट बजाने की बात कह रहे हैं तो दूसरी तरफ कैप्टन को सोनिया गांधी की तरफ से हरी झंडी मिल गई है।.वहीं छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच टकराव बढ़ गया है।अब भूपेश बघेल को ढाई-ढाई साल का सीएम फॉर्मूला मंजूर नहीं है ।बघेल शक्ति प्रदर्शन करने के लिए विधायकों की टोली के साथ दिल्ली पहुंचे हैं ।वहीं गुजरात में भी अध्यक्ष पद को लेकर कोहराम जारी है ।अध्यक्ष की जल्द नियुक्ति की मांग को लेकर भऱत सिंह सोलंकी दिल्ली पहुंच
पंजाब में कलह
कश्मीर के मुद्दे पर देशविरोधी बयान देने वाले सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह मल्ली ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया।.मल्ली के बयान से अमरिंदर सिंह से लेकर कई बड़े नेता खफा थे ।मल्ली के इस्तीफे के बाद नवजोत सिंह सिद्धू बौखला गए हैं ।सिद्धू अब कांग्रेस आलाकमान को भी ईंट से ईंट बजाने की धमकी दे रहे हैं ।
पंजाब कांग्रेस में कलह
- पंजाब में सिद्धू और कैप्टन कैंप में जंग जारी
- सिद्धू के सलाहकार मल्ली ने दिया इस्तीफा
- नुकसान होने पर कैप्टन होंगे जिम्मेदार- मल्ली
- कश्मीर को लेकर दिया था विवादित बयान
- सिद्धू का सीधे हाईकमान को चुनौती
- फैसला नहीं लेने देंगे तो ईंट से ईंट बजा देंगे- सिद्धू
- हरीश रावत हाईकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे
- मल्ली ने देश विरोधी बयान दिया - राजकुमार
- सिद्धू पर कार्रवाई करे कांग्रेस- बीजेपी
पार्टी आलाकमान को भी समझ नहीं आ रहा है कि अब क्या किया जाय ।हरीश रावत पंजाब प्रभारी से इस्तीफा देने की बात कह चुके हैं थोड़ी देर पहले हरीश रावत सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे।मुलाकात के बाद हरीश रावत पंजाब पर हाईकमान के फैसला लेने की बात कहते नजर आए।.लेकिन उससे पहले सिद्धू को अध्यक्ष बनाना क्या कांग्रेस की भूल रही इस सवाल को हरीश रावत हंसते हुए टाल गए लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वैज मान रही थी कि सिद्धू को कमान देना पार्टी को भारी पड़ रहा है ।
छत्तीसगढ़ में रार
उधर बीजेपी कांग्रेस में मचे कोहराम का पूरा तमाशा देख रही है बीजेपी ने सिद्धू पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।पंजाब में कोहराम थमा नहीं है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपने साथी विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे हैं ।बघेल अपने साथ विधायकों को लाकर हाईकमान को अपनी ताकत दिखाना चाह रहे हैंतो टीएस देव खुलकर तो कुछ बोल नहीं रहे हैं लेकिन सीएम बनने की चाहत रख रहे हैं।महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान में भी कांग्रेस में कलह सामने आ रही है ।
बघेल कैंप में कौन-कौन ?
TIMES NOW नवभारत के पास EXCLUSIVE लिस्ट SUB
1.छाया वर्मा, सांसद
2.फूलोदेवी नेताम, सांसद
3.शिव कुमार डहरिया, मंत्री
4. अमरजीत भगत, मंत्री
5. बृहस्पत सिंह, विधायक
6. विकास उपाध्याय, विधायक
7. कुलदीप जुनेजा,विधायक
8. रश्मि सिंह, विधायक
9. अनिता शर्मा, विधायक
10. मोहित केरकेट्टा, विधायक
11. पुरषोत्तम कंवर, विधायक
12. दलेश्वर साहू, विधायक
13. कुंवर सिंह निषाद, विधायक
14. द्वारका यादव, विधायक
15. चिंतामणि महाराज, विधायक
16. किश्मत लाल नंदी, विधायक
17. प्रकाश नायक, विधायक
18. गुरुदयाल बंजारे, विधायक
19. विनय भगत, विधायक
20.शकुंतला साहू, विधायक
21. विनोद चंद्राकर, विधायक
22. शिशुपाल सोरी, विधायक
23. आशीष छाबड़ा,विधायक
24. गुलाब सिंह कमरो, विधायक
25. यूडी मिंज, विधायक
26. चंद्रदेव राय, विधायक
27. देवेंद्र यादव,विधायक
इस तरह की तस्वीर से साफ है कि कहीं ना कहीं कांग्रेस आलाकमान अपने क्षत्रपों को समझा पाने में नाकाम साबित हो रहा है। क्या कांग्रेस की तरफ से शुरुआती भूल हुई जिसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है।