देश आजादी की सालगिरह मना रहा है, हर एक शख्स के लिए आजादी के अलग मायने हैं। टाइम्स नाउ नवभारत के 8 एंकर भी बता रहे हैं कि उनके लिए आजादी का मतलब क्या है। किसी के लिए दिन-रात के फेर से आजाद हो सड़क पर सुरक्षित होकर घूम पाना ही आजादी है। तो किसी के लिए आजादी का मतलब है देशभर में सभी को मूलभूत सुविधाएं मुहैया हो जाना। किसी को अपनी बात कहने और दूसरे को बराबर के सम्मान के साथ उनकी बात सुनने का हक मिलना आजादी है तो कोई ट्रांसपेरेंसी को आजादी बताता है। पूरा वीडियो देखिए।