राजस्थान के करौली शहर में हुई आगजनी और हिंसा की घटनाओं के बारे में टाइम्स नाउ नवभारत ने जब करौली के एसएचओ रामेश्वर दयाल को ट्रैक किया और वे सवालों का जवाब देने के बजाय भाग निकले। जब पूछा गया कि घटना स्थल पर आप थे और दंगाइयों को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की इस उन्होंने कहा कि हम मौके पर थे और उनको रोका भी। हालांकि वे कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुए। पहले अधिकारियों से बात करनी चाही लेकिन सब ने मौन साधा लिया। SHO घटनास्थल पर चुपचाप खड़े रहे थे, दंगाई दंगा कर रहे थे। करौली जिले की पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। पुलिस ने अब तक 23 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।