- हैदराबाद से यूपी और राजस्थान आना होगा और आसान
- जयपुर और गोरखपुर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
- अप्रैल से जून महीने तक अलग-अलग तारीखों में परिचालन
Jaipur Hyderabad Train: हैदराबाद में रहने वाले राजस्थान और यूपी वासियों के लिए अच्छी खबर है। दक्षिण रेलवे एक अप्रैल से हैदराबाद से गोरखपुर और जयपुर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है। इससे दक्षिण से उत्तर की ओर यात्रा करने वाले लोगों के लिए रेलवे सुविधा काफी अच्छी हो जाएगी। इन सभी स्पेशल ट्रेनों में एसी सेकेंड, थर्ड क्लास और स्लीपर कोच वाले डिब्बे होंगे जिनमें पहले ही यात्री अपनी सुविधा अनुसार रिजर्वेशन करवा सकते हैं।
हैदराबाद से जयपुर
हैदराबाद से जयपुर जाने वाली गाड़ी संख्या (07115) रात 9.30 पर चलेगी और जयपुर सुबह पांच बजकर पच्चीस मिनट तक पहुंच जाएगी। वहीं जयपुर से वापसी के लिए गाड़ी संख्या (07116) जयपुर से शाम तीन बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन एक बजे तक हैदराबाद पहुंच जाएगी। हैदराबाद से जयपुर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अप्रैल से जून तक होगा। अप्रैल में 1,8,15,22 और 29 को ट्रेन चलेगी। वहीं मई में 6,13,20 और 27 तारीख को और जून महीने में 3, 10,17 और 24 को स्पेशल ट्रेन का हैदराबाद से जयपुर तक परिचालन होगा। दूसरी ओर जयपुर से हैदराबाद के लिए ट्रेनें अप्रैल की 3,10,17,24 तारीख, मई की 1,8,15,22,29 और जून की 5,12,19 और 26 तारीख को चलेगी।
हैदराबाद से गोरखपुर
हैदराबाद से गोरखपुर जाने वाली गाड़ी संख्या (02575) रात करीब 9 बजकर पांच मिनट पर हैदराबाद से चलकर सुबह साढ़े 6 बजे गोरखपुर सुबह साढ़े 6 बजे पहुंच जाएगी। वहीं वापसी में गोरखपुर से गाड़ी संख्या (02576) सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होगा और शाम चार बजकर 20 मिनट पर हैदराबाद पहुंच जाएगी। वहीं हैदराबाद से गोरखपुर ये स्पेशल ट्रेन अप्रैल में 1,8,15,22, 29, मई में 6,13,20, 27 और जून में 10,17 और 24 तारीख को चलेगी। और गोरखपुर से हैदराबाद के लिए अप्रैल में 3,10,17, 24 तारीख, मई में 1, 8, 15, 22, 29 और जून में 5,12,19 और 26 तारीख को परिचालन होगा।