- अदालत में बिछड़े पति-पत्नी को फिर से शादी की रस्में पूरी करवाई गई।
- दोनों विवाद के चलते एक-दूसरे से जुदा हो गए थे।
- एक-दूसरे ने माला पहनाकर मिठाई खिलाई, जज से आशीर्वाद लिया।
बांसवाड़ा लोक शिविर अदालत में आज बिछड़े जोड़ों की शादी कराई गई। इस शादी में मजिस्ट्रेट, वकील बराती बनकर लोक शिविर अदालत में बिछड़े पति-पत्नी को फिर से शादी की रस्में पूरी करवाई। आपको बता दें कि बीते 2 साल पूर्व पति-पत्नी एक दूसरे से छोटी मोटी बातों को लेकर हुए विवाद के चलते एक-दूसरे से जुदा हो गए थे लेकिन अदालत ने एक बार फिर बिछड़े जोड़े को एक बना दिया।