- दिव्यांग का दोपहिया वाहन भी लेकर फरार हो गए बदमाश
- सरस डेयरी में कैश कलेक्शन एजेंट का काम करता है दिव्यांग युवक
- वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस
Jaipur Crime: जयपुर में लूट की बड़ी घटना हुई है। जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अज्ञात बदमाश एक दिव्यांग का दोपहिया वाहन छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने यह दी जानकारी। पुलिस ने बताया कि, वाहन की डिक्की में लगभग साढ़े पांच लाख रुपये रखे हुए थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बदमाशों ने देसी कट्टे की नोक पर बैग छीनने की कोशिश की और इसमें विफल होने पर उन्होंने युवक को धक्का देकर गिरा दिया।
एसीपी (मालवीय नगर) देवी सहाय मीना ने बताया कि, लूट की वारदात मानसरोवर निवासी नरेन्द्र अग्रवाल (35) के साथ हुई। वह सरस डेयरी में कैश कलेक्शन एजेंट का काम करता है। रोज की तरह स्कूटी से नरेन्द्र अग्रवाल डेयरी का कैश कलेक्शन कर रहा था। दोपहर करीब 11:20 बजे वह स्कूटी से बरकत नगर गली नंबर-6 में कलेक्शन के लिए पहुंचा। वहां पर पहले से ही गली में दो बदमाश उसका इंतजार कर रहे थे।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
जिसे स्कूटी से आते देखकर गली में दोनों बदमाश आगे आकर खड़े हो गए। स्कूटी के रोकते ही बदमाश चाबी निकालने लगे और स्कूटी छीनकर धक्का देकर उसे रोड पर गिरा दिया। स्कूटी स्टार्ट कर बदमाश भागने लगे तो खड़े होकर नरेन्द्र ने स्कूटी पकड़ने को कोशिश की। एक बदमाश ने जेब से देसी कट्टा निकाला, जिसमें कारतूस डालकर उसकी तरफ दिखाया। डर के मारे वह पीछे हट गया। तभी एक डेयरी बूथ संचालक का भाई बाइक पर उधर से निकला। जिससे देखकर कलेक्शन एजेंट ने बैग उसे देकर वहां से भेज दिया। दोनों बदमाश देसी कट्टे के दम पर स्कूटी छीनकर तेजी से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को पीड़ित ने बताया कि, स्कूटी की डिग्गी में 5 लाख 30 हजार रुपए रखे थे।
पुलिस ने शुरू की लुटेरों की तलाश
सूचना पर पुलिस ने शहरभर में नाकाबंदी कराई, लेकिन स्कूटी लेकर भागे बदमाशों का पता नहीं चला। पुलिस ने पीड़ित के बताए हुलिए के आधार पर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। घटना से जुड़े सभी बिंदुओं को ध्यान से जांचा परखा जा रहा है। पुलिस ने घटना के शीघ्र खुलासा करने का भरोसा दिया है।