- गुड्स मार्शलिंग यार्ड में इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा है
- कानपुर टूंडला खंड में संचालित कई ट्रेन रहेगी निरस्त
- कुछ ट्रेनों का मार्ग और समय में परिवर्तन किया गया है
Kanpur News: गुड्स मार्शलिंग यार्ड (जीएमसी) में इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते कानपुर टूंडला खंड में संचालित कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि कुछ के मार्ग और समय में परिवर्तन किया गया है।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
• लखनऊ जंक्शन से आगरा फोर्ट जाने वाली ट्रेन संख्या 12179 लखनऊ आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 11 से 13 अप्रैल के बीच निरस्त रहेगी।
• आगरा फोर्ट से चलने वाली ट्रेन संख्या 12180 आगरा फोर्ट लखनऊ एक्सप्रेस 11 से 13 अप्रैल के बीच निरस्त रहेगी।
• बरौनी से चलने वाली ट्रेन संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल 14 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
• ग्वालियर से चलने वाली ट्रेन संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल 13 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
रि-शेड्यूलिंग कर चलायी जाएंगी यह ट्रेनें
• लखनऊ जं. से 11 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन संख्या 12535 लखनऊ जं. रायपुर एक्सप्रेस 60 मिनट रि-शेड्यूल कर चलाई जाएगी।
• बरौनी से 12 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 180 मिनट रि-शेड्यूल कर चलाई जाएगी।
• पनवेल से 12 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 150 मिनट रि-शेड्यूल कर चलाई जाएगी।
• गोरखपुर से 13 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन संख्या 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 150 मिनट रि-शेड्यूल कर चलाई जाएगी।
नियंत्रित होकर चलेंगी यह ट्रेनें
ट्रेन संख्या 19306 कामाख्या-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस लखनऊ-कानपुर के मध्य 11 अप्रैल को 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
• ट्रेन संख्या 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस लखनऊ-कानपुर के मध्य 12 अप्रैल को 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
• ट्रेन संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस लखनऊ-कानपुर के मध्य 11 एवं 12 अप्रैल को 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।