- कानपुर के लोग भी जल्द मेट्रो रेल की सवारी कर सकेंगे
- यूपी में कानपुर शहर में तेजी हो रहा है मेट्रो का काम
- कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर और स्टेशनों पर दिखाई देने लगे हैं
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश का कानपुर भी अब मेट्रो वाला बनने जा रहा है। कानपुर के लोग लोग भी जल्द मेट्रो रेल की सवारी कर सकेंगे। कानुपर में मेट्रो चलने के बाद से यहां के लोगों को जाम के झाम से तो आजादी मिलेगी ही, साथ ही शहर के विकास भी एक नई तस्वीर उभर कर आएगी। मेट्रो की पहली ट्रेन सितंबर में आ जाएगी।
यहां फ़ुली ऑटोमैटिक सीएनसी अंडर फ़्लोर पिट व्हील लेथ मशीन लग चुकी है। इस डिपो में 6 और प्रमुख मशीनें लगेंगी। वहीं कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर और स्टेशनों पर दिखाई देने लगे हैं। हाल ही में कानपुर के IIT मेट्रो स्टेशनकी तस्वीरें सामने आई हैं जो वाकई बदलते कानपुर की कहानी बयां करती हैं। बेहतरीन आर्किटेक्चरल आर्टवर्क से सजता-संवरता IIT मेट्रो स्टेशन अब साफ नजर आ रहा है।
कानपुर मेट्रो परियोजना के अंतर्गत 31 दिसंबर, 2019 की रात को आईआईटी, कानपुर के पास पहला पियर बनकर तैयार हुआ था। 7 किलोमीटर लंबे स्ट्रेच पर 400 पियर्स (पिलर्स) का काम पूरा कर लिया है। कुल 9 किलोमीटर लंबे प्रियॉरिटी कॉरिडोर पर 513 पियर्स बनाए जाने हैं।
सिविल का 80 फीसद और स्टेशनों की फिनिशिंग का 40 फीसद काम पूरा हो गया है। इसके साथ ही 31 जनवरी 2022 तक मेट्रो यात्री संचालन शुरू कर देगा।