लाइव टीवी

Children's Day Speech: बाल द‍िवस पर देना है भाषण, इन कव‍िताओं-व‍िषयों की लें मदद

मेधा चावला | SENIOR ASSOCIATE EDITOR
Updated Nov 13, 2019 | 18:07 IST

2019 Children's Day Speech: बाल द‍िवस पर स्‍कूलों में तमाम तरह के आयोजन होते हैं। इस मौके पर स्‍पीच, कव‍िताओं, कोट्स आद‍ि के लिए मदद यहां से ले सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspGetty Images
Children's Day 2019

Children's Day Speech: 14 नवंबर को पूरे देश में बाल द‍िवस यानी Children's Day धूमधाम से मनाया जाता है। इस द‍िन देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंड‍ित जवाहर लाल नेहरू का जन्‍मद‍िन भी होता है। वह चाचा नेहरू के नाम से भी मशहूर थे और 27 मई 1964 को उनके निधन के बाद से उनके जन्मदिवस पर यानी 14 नवंबर को बाल दिवस मनाने का फैसला ल‍िया गया था। इस दिन स्कूल और कॉलेजों में नाटक, प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे तमाम आयोजन होते हैं। और बच्चों को मिठाई, किताबें, स्टेशनरी और अन्य उपहार बांटे जाते हैं। 

इस मौके पर स्‍पीच भी दी जाती है। वहीं बाल द‍िवस की कव‍िताएं भी खूब पढ़ी जाती हैं। इसके अलावा, च‍िल्‍ड्रेंस डे के कोट्स भी शुभकामनाओं में भेजे जाते हैं। अगर आप इनमें से कुछ देख रहे हैं तो इनको यहां पढ़ सकते हैं - 

Children's Day Speech (बाल दिवस पर भाषण)

अगर आप बाल द‍िवस की स्‍पीच के बारे में देख रहे हैं तो इनको ज‍ितना हो सके, उतना करंट व‍िषयों से जोड़ें। इसमें आप प्रदूषण के बारे में भी बात कर सकते हैं, तो इंटरनेट के युग में क‍ितना सुरक्ष‍ित है बचपन जैसे व‍िषयों को भी उठा सकते हैं। इसके अलावा, बच्‍चों को प्रकृति से कैसे जोड़ें, बच्‍चों पर तमाम तरह के दबाव कैसे कम क‍िए जा सकते हैं जैसे मुद्दे भी उठाए जा सकते हैं। 


Children's Day Kavita

जग को जंग से बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
जन्मदिवस बच्चों के नाम
नेहरू चाचा तुम्हें सलाम
देश को दी हैं योजनाएं
लोहा और इस्पात बनाए
बांध बने बिजली निकाली
नहरों से खेतों में हरियाली
प्रगति का दिया इनाम
नेहरू चाचा तुम्हें प्रणाम..

फूलों के जैसे महकते रहो
पंछी के जैसे चहकते रहों
सूरज की भांति चमकते रहों
तितली के जैसे मचलते रहों
माता-पिता का आदर करो
सुंदर भावों को मन में भरो
ये है हमारी शुभ कामना
ये बचपन हमेशा हँसता रहे
मुस्कुराता रहे

बाल दिवस के दिन हम सभी बच्चे मिलकर गीत खुशी के गाएंगे 
चाचा नेहरु के चरणों में फूल मालाये चढ़ायेगें!
शालाओं में भी होते है नये नये आयोजन
जिसको देख कर आनंदित होते है हम बच्चो के तन मन
बाल दिवस के इस पवन पर्व पर एक शपथ ये खाओ
ऊंच नीच का भेद भूलकर सबको गले लगाओ!

बाल-दिवस है आज साथियों, आओ खेलें खेल,
जगह-जगह पर आज मची है, खुशियों की रेलमपेल
वर्षगांठ चाचा नेहरू की, फिर से आई है आज
उन जैसे नेता पर पूरे भारतवर्ष को है नाज
दिल से इतने भोले थे वो, जितने हम नादान
बूढ़े होने पर भी मन से थे वे सदा जवान
हमने उनसे मुस्काना सीखा, सारे संकट झेल
हम सब मिलकर क्यों न रचाए ऐसा सुख संसार
जहां भाई भाई हों सभी, छलकता रहे प्यार
न हो घृणा किसी ह्रदय में, न द्वेष का वास
न हो झगडे कोई, हो अधरों का हास
झगड़े नहीं परस्पर कोई, सभी का हो आपस में मेल
पड़े जरूरत देश को, तो पहन लें हम वीरों का वेश
प्राणों से बढ़कर प्यारा है हमें अपना देश
दुश्मन के दिल को दहला दें, डाल कर नाक नकेल
बाल दिवस है आज साथियों, आओ खेलें खेल

फूलों के जैसे महकते रहो
पंछी के जैसे चहकते रहो
सूरज की भांति चमकते रहो
तितली के जैसे मचलते रहो
मम्मी डैडी का आदर करो
सुन्दर भावों से मन को भरो
ये है हमारी शुभ कामना
हंसते रहो, मुस्कुराते रहो
हैप्पी बाल दिवस

Desh ke Pragati
ke hum hai Aadar
Hum karenge
Cha Cha Nehru ke
Sapne Sahakar
Happy Children’s Day

Children's Day Quotes

हम अपनी इच्छानुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते।में उन्हें उसी रूप में स्वीकारना और प्रेम करना होगा जिस रूप में भगवान ने उन्हें हमें दिया है। 
–जवाहर लाल नेहरू 

Desh ke Pragati
ke hum hai Aadar
Hum karenge
Cha Cha Nehru ke
Sapne Sahakar
Happy Children’s Day

Ek bachpan ka zamana tha,
Hota jb khushiyon ka khazana tha;
chahat hoti chand ko paane ki thi,
par dil to  teetli ka diwana tha.

Children are like wet Cement.
Whatever falls on them makes an impression.
Happy Children’s Day.
Have a day of childhood Memories !

तो आप भी अपनों को भेजें ये कोट्स और बचपन को समर्प‍ित इन खूबसूरत शब्‍दों के साथ मनाएं बाल द‍िवस!