लाइव टीवी

Happy Children’s Day 2019 Wishes, Hindi Shayari : बाल द‍िवस पर बचपन की याद आई! इन संदेशों से दें बधाई

मेधा चावला | SENIOR ASSOCIATE EDITOR
Updated Nov 13, 2019 | 15:10 IST

Happy Children’s Day 2019 Wishes, Hindi Shayari, Badhai Sandesh : बाल द‍िवस पर बचपन की मासूमियत और छोटी-छोटी शरारतें याद आ रही हैं। तो अपनों को इन संदेशों से व‍िश करें ये खास द‍िन

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspGetty Images
Children’s Day Wishes

14 नवंबर को हर साल आने वाला बाल द‍िवस (Children's Day) न स‍िर्फ बच्‍चों के लिए एक खास द‍िन मनाने का मौका होता है, बल्‍क‍ि बड़े भी इसी बहाने एक बार फ‍िर अपना बचपन जीना चाहते हैं। इस द‍िन देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्‍मद‍िन भी होता है। इस द‍िन बच्‍चों को लेकर जगह-जगह पर तमाम तरह के आयोजन होते हैं जिसमें बड़ों की भी द‍िलचस्‍पी खूब रहती है। बेशक बाल द‍िवस ऐसा मौका है, जब हम सभी एक बार फ‍िर कागज नाव को तैरता देख उसी मासूमियत के साथ खुशी मना लेते हैं। 

अगर आप इस खास द‍िन की बधाई अपनों का देना चाहते हैं तो यहां दिए गए शुभकामना संदेशों में से कुछ चुन सकते हैं। ये छोटी-छोटी पंक्‍त‍ियां द‍िन भर के लिए बड़ी सी मुस्‍कान चेहरे पर बनाए रखेंगी।

यहां से भेजें Children’s Day (Bal Diwas) Wishes, Shayari 

हम अपनी इच्छानुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते।में उन्हें उसी रूप में स्वीकारना और प्रेम करना होगा जिस रूप में भगवान ने उन्हें हमें दिया है। 
–जवाहर लाल नेहरू

दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई

रोने की वजह ना थी
ना हसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था
बाल दिवस की शुभकामनाएं

मां की कहानी थी, परियों का फसाना था, 
बारिश में कागज की नाव थी, 
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।
बाल दिवस की शुभ कामनायें!

मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेले गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे

Maidam Aaj Na Daatna Humko
Aaj Ham Khele Gaayenge
Saal Bhar Humne Kiya Intezaar
Aaj Hum Baal Diwas Manayenge

वो बचपन की अमीरी
न जाने अब कहां खो गई
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे
हैप्पी बाल दिवस

फूलों के जैसे महकते रहो, 
पंछी के जैसे चकते रहो। 
सूरज की भांति चमकते रहो, 
तितली के जैसे मचलते रहो। 
मम्मी डैडी का आदर करो,
सुन्दर भावों से मन को भरो।
ये है हमारी शुभ कामना,
हँसते रहो, मुस्कुराते रहो। 
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!! 

तो इन संदेशों के साथ शुरुआत करें बाल द‍िवस की ताक‍ि सभी लोग अपने शेड्यूल में से कुछ पल उस बीते वक्‍त को याद करने में जरूर ब‍िताएं!