मुख्य बातें
- दीपिका पादुकोण के पसंदीदा हेयर स्टाइल में से हैं टॉप नॉट बन
- कंगना समेत और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी किया है ट्राई
- इसे आजमाने से पहले इस हेयरस्टाइल के फायदे नुकसान भी जान लें
Top knot Hairstyle: बॉलीवुड एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल अक्सर फैंस के बीच पॉपुलर रहते हैं। ऐसे में टॉप नॉट बन फिर से ट्रेंड में है। ये डिफरेंट लुक तो देता है लेकिन इसे बनाने से बालों को कुछ नुकसान भी पहुंचता है। अगर आप भी दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत या दूसरी किसी एक्ट्रेस से इंस्पायर्ड होकर टॉप नॉट बन बना रही हैं तो इन जरूरी बातों को जरूर नोट कर लें।
टॉप नॉट हेयरस्टाइल के फायदे
टॉप नॉट हेयरस्टाइल को आप अच्छे से कैरी कर सकते हैं।
- यह हेयरस्टाइल आपको एक डिफरेंट लुक देने का काम करता है और स्मार्ट लुक देता है।
- इस हेयरस्टाइल को देने के बाद बालों को वॉश करके उन्हें सुखाने में ज्यादा समय नहीं लगता है।
- टॉप नॉट हेयरस्टाइल आपके खराब बालों की समस्या को आसानी से दूर कर सकता है।
- यह हेयरस्टाइल वेस्टर्न ड्रेस के साथ बेहद खूबसूरत लुक देता है।
- यह हेयरस्टाइल आपके फेशियल फीचर्स को एलिवेट करने का काम करता है।
टॉप नॉट हेयरस्टाइल के नुकसान
- टॉप नॉट हेयरस्टाइल को बनाने में बालों को बहुत कसकर बांधा जाता है, जिससे बाल टूटना शुरू हो सकते हैं।
- टॉप नॉट हेयरस्टाइल को बनाने में ज्यादा हेयर पिन और टाइटली रबर का इस्तेमाल किया जाता है, जो जिससे सिर में दर्द हो सकता है
- देखने में आया है कि टॉप नॉट हेयरस्टाइल लगातार बनाने से बाल बड़ी तेजी से झड़ने लगते हैं।
केयर टिप्स
अगर आप इस स्टाइल को फॉलो करती हैं तो लगातार बहुत समय तक इस स्टाइल को न बनाएं। जब बाल खोलें तो हल्का रबर लगाकर इनको खुला छोड़ दें। ताकि हवा बालों की जड़ों तक जाए। ध्यान दें कि गीले बालों में टॉप नॉट स्टाइल नहीं बनाएं।