मुख्य बातें
- अदरक में मौजूद जिंक सिर के स्कैल्प में ब्लड सरकुलेशन को सही करता है
- अदरक लगाने से रूसी की समस्या दूर होती है
- अदरक सिर मे लगाने से बाल झड़ने बंद हो जाते है
Hair Tips: अदरक बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें मौंजूद मैग्नीशियम, पोटेशियम और विटामिन बालों को जड़ से मजबूत बनाता हैं। यदि आप अपने कमजोर बालों में अदरक का पेस्ट लगाएं, तो आपके बाल टूटने बहुत जल्द बंद हो सकते हैं। आपको बता दें ,कि अदरक प्याज की तरह ही बालों को उगाने और मजबूत बनाने में मदद करता हैं। अदरक को बाल में लगाने से बाल के ग्रोथ तो बेहतर होते ही है साथ ही साथ सिर के स्कैल्प में ब्लड सरकुलेशन भी सही तरीके से होता हैं।
जानकारों के मुताबिक अदरक बालों को पोषण प्रदान करता है। अदरक में मौंजूद जिंक रूसी की समस्या को खत्म करने में मदद करता है। यदि आप वाकई में अपने बालों को जड़ से मजबूत बनाना चाहते है, तो इस बार अपने बालों में प्याज की जगह अदरक का इस्तेमाल करके देखें। यहां आप बालों में अदरक इस्तेमाल करने का सही तरीका जान सकते हैं।
बालों में अदरक लगाने का सही तरीका
- - अदरक को बालों में लगाने के लिए सबसे पहले आप अदरक के रस को निकालकर हल्का गर्म कर लें।
- - अब अदरक के रस और ऑलिव ऑयल को एक साथ मिला लें।
- - जब ऑलिव आयल अदरक के रस में अच्छी तरह से मिल जाए, तो उसे ग्रीन टी के साथ अच्छी तरह मिलाएं।
- - अब तैयार हेयर मास्क को अपनी उंगलियों से सर के स्कैल्प में लगाकर 20 मिनट तक अच्छी तरह मालिश करें।
- - यह हेयर मास्क को 20 मिनट के लिए अपने स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दें।
- - 20 मिनट बाद सिर में शैंपू कर गुनगुने पानी से धो लें।
- - जब बाल अच्छी तरह साफ हो जाए, तो बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल कर लें।
- - इस हेयर मास्क को आप सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं।
- - यह हेयर मास्क लगाने के बाद आपके पतले और झड़ते बाल फिर से घने और मजबूत बन जाएंगे।