लाइव टीवी

ब्‍यूटी ट‍िप्‍स : चेहरे पर एलोवेरा जेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, ब‍िना मेकअप दमकेगा चेहरा

Updated Jan 03, 2022 | 18:32 IST

gharelu beauty tips : एलोवेरा जेल से आप कुदरती न‍िखार पा सकती हैं। बस दो चीजों को इसमें मिलाकर कुछ देर चेहरे पर लगाएं और फ‍िर ग्‍लो के ल‍िए आपको मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Loading ...
होममेड फेस पैक फॉर ग्लोइंग स्किन
मुख्य बातें
  • चेहरे के लिए प्रभावशाली होता है घरेलू फेस पैक
  • प्राकृतिक मॉइश्‍चराइजर के रूप में काम करता है शहद
  • चेहरे की चमक को बढ़ाता है ये फेस पैक

Aloe Vera Gel Face Pack for Glowing skin: खूबसूरत त्वचा के ल‍िए यदि आप होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करें, तो आपकी त्वचा की समस्याओं का समाधान हो सकता है। होममेड फेस पैक में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। यह आपके स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता है। ठंड का मौसम आ चुका है। ऐसे मौसम में त्वचा की देखभाल करनी बेहद जरूरी होती है। यदि आप इस मौसम में इस फेस पैक को रोजाना इस्तेमाल करें, तो अपकी त्वचा की चमक दुगनी बढ़ सकती है। यह फेस पैक आपके चेहरे से टैन को हटाकर त्वचा को ग्लोइंग बना सकता हैं। तो आइए चले इसे कैसे बनाते है उसे जानने।

फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री 

  • एक टेबलस्पून एलोवेरा जेल
  • शहद की कुछ बूंद
  • हल्दी (चुटकी भर)


साफ रंगत पाने का आसान घरेलू नुस्‍खा

फेस पैक बनाने की विधि

  1. 30 की उम्र के बाद भी यदि आप चमकती त्वचा पाना चाहती हैं, तो इस फेस पैक को इस्तेमाल करना शुरू कर दें।
  2. इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन लें।
  3. अब उस बर्तन में 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल, शहद की कुछ बूंद और चुटकी भर हल्दी डालकर उसे अच्छी तरह से मिला लें।
  4. जब तीनों सामग्री अच्छी तरह से मिल जाए, तो उस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें।
  5. 10 मिनट बाद जब पैक अच्छी तरह से सूख जाए, तो चेहरे को पानी से धो लें।

कुछ ही हफ्तों में आपके चेहरे की चमक दुगनी बढ़ जाएगी। इस फेस पैक को आप रेगुलर यूज कर सकते हैं।