- अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने से पहले कंफ्यूज है
- यादगार गिफ्ट के लिए हैं कई ऑप्शन
- आप गिफ्ट के तौर पर अपने हाथ से बनाकर कुछ भी दे सकते हैं
Gift for GF: अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने से पहले कंफ्यूज है कि हम किसी को क्या गिफ्ट दें, उसे कैसा गिफ्ट दें जो उसे अच्छा भी लगे और अपने बजट के अंदर भी हो। आजकल कपड़ा या ड्रेस, बैग या ज्वेलरी गिफ्ट के तौर पर देना बहुत आम सी बात हो गई है। लेकिन आप कुछ ऐसा गिफ्ट करना चाहते हैं जो सामने वाली यानी आपकी गर्लफ्रेंड को हमेशा याद रहे और उसके लिए खास भी हो। तो यहां दिए कुछ गिफ्ट आइडिया में से कुछ भी चुन सकते हैं। गिफ्ट देना प्यार जताने का एक तरीका होता है आप गिफ्ट के तौर पर अपने हाथ से बनाकर कुछ भी प्यारा सा तोहफा भी दे सकते हैं।
Also Read- Healthy Liver Tips: फिट लिवर से आप जिएंगे लॉन्ग हेल्दी लाइफ, चलिए जानते हैं कैसे रखें इसे फाइन
रोज यानी गुलाब
गुलाब गिफ्ट के रूप में देना बहुत आम सा लगेगा। लगेगा कि यह तो बहुत नार्मल है लेकिन बता दें कि लड़कियों को लाल गुलाब पसंद होता है। इसलिए आप उन्हें नार्मल गुलाब की जगह स्टील का बना हुआ सुंदर सा गुलाब गिफ्ट करें क्योंकि यह मुर्झाएगा नहीं और लंबे समय तक उनके पास रहेगा आपकी याद बनकर।
रिचार्जेबल मून लैंप
रिचार्जेबल मून लैंप इसके नाम में ही मून है और मून किसे पसंद नहीं होता। रिचार्जेबल मून लैंप को रात में जब टेबल पर रखते हैं तो यह बहुत प्यारा सा नजारा बनाता है। जिसे देखकर कोई भी लड़की खुश हो सकती है। ऐसे में गिफ्ट के तौर पर यह बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसमें जो लाइट होती है वह कलरफुल होती है और बदलते रहती है। देखने में यह बड़ा मनमोहक लगता है।
कार्ड या कस्टमाइज्ड गिफ्ट कार्ड
अगर आपकी गर्लफ्रेंड को खुद की तारीफ सुनना पसंद है। तो उसे कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं। कस्टमाइज्ड गिफ्ट कार्ड में आप अपनी पसंद के अनुसार बड़ा, छोटा या मध्यम आकार का फोटो कार्ड बनवा सकते हैं। यह देखने में आकर्षक और आसानी से ऑनलाइन स्टोर पर मिल जाता है।
Also Read- Cardamom For Headache: हरी इलायची के पेस्ट से मिलता है सिर दर्द से आराम, ऐसे करें इस्तेमाल
फोटो स्टेप विथ लाइटिंग
फोटो स्टेप विथ लाइटिंग गिफ्ट में बहुत सी फोटोस लगती हैं लाइनिंग के साथ और लाइट भी होती है। जो इसे बहुत ही खास और प्यारा लुक देता है। यह गिफ्ट घर के अंदर और बाहर कहीं इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि लाइटिंग होती है इसलिए यह रात में बहुत प्यार और खूबसूरत नजर आता है।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता है।)