- बंसत पंचमी मां सरस्वती को समर्पित पर्व है।
- इस दिन विद्या-बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है
- इस वर्ष यानी 2022 में बसंत पंचमी 5 फरवरी को है
Happy Basant Panchami 2022 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन इस बार 5 फरवरी यानी शनिवार को मनाई जा रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन यानी बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और किसी को भी अपशब्द कहने से बचना चाहिए। इस दिन बिना स्नान किए भोजन नहीं करना चाहिए। यह दिन मां सरस्वती की अराधना और पूजन का होता है।
इस दिन लोग अपने जानने वाले और रिश्तेदारों को खास शुभकामनाएं भी भेजते हैं। बसंत पंचमी के खास मौके पर हम आपके लिए कुछ खास मैसेज, कोट्स, संदेश लेकर लाए हैं, जिन्हें आप भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
बसंत पंचमी की बधाई
वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद आपको, हर दिन, हर वार
हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का त्यौहार
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
हैप्पी बसंत पंचमी 2022
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार
जीवन में लाएगा खुशी अपार
सरस्वती विराजे आपके घर
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार
मौसम की नजाकत है
हसरतों ने पुकारा है
कैसे कहे की कितना याद करते है
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है
लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई
बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई
खुशियों को लेकर संग है आई
लो फिर बसंत है आई
Happy Basant Panchami
फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार
हलके-हलके से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
Happy Basant Panchami
वीणा लेकर हाथ मे,
सरस्वती हो आपके साथ मे,
मिले माँ का आशीर्वाद हर दिन,
मुबारक़ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन।
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें!
जीवन का यह बसंत
खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दें जीवन में रंग!!
फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार।
बहारो में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई,
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,
बागों में बहार है आई, भँवरों की गुंजन है लायी,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,
देखो अब बसंत है आई
इस से पहले के शाम हो जाए,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता हे
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना
समय कैसा भी गुजर ही जाता है
बसंत पंचमी की बधाई
उड़ जाते है रंग,
किताबों में दबे फूलों के भी,
आसमान में कई रंग,
बिखराए जाती है एक पतंग,
हैप्पी बसंत पंचमी।
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में खुशी लाएगा अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
कमल पुष्प पर आसीत माँ
देती ज्ञान का सागर माँ
कहती कीचड़ में भी कमल बनो
अपने कर्मो से महान बनो
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो
कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो
माँ सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ हो
म इस कदर मुझमे समा गए हो
जैसे बसंत की रुत में रंग समाये
कहने को तो हो दूर मुझसे ऐ सनम
पर दिल में धड़कन बन रहते हरदम
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें
गाओ सखी होकर मगन आया है बसंत,
राजा है ये ऋतुओं का आनंद है अनंत,
पीत सोन वस्त्रों से सजी है आज धरती,
आंचल में अपने सौंधी-सौंधी गंध भरती,
तुम भी सखी पीत परिधानों में लजाना,
नृत्य करके होकर मगन प्रियतम को रिझाना,
सीख लो इस ऋतु में क्या है प्रेम मंत्र
गाओ सखी होकर मगन आया है बसंत