लाइव टीवी

Happy Basant Panchami 2022 Hindi Shayari, Wishes: बसंत पंचमी 2022 को खूबसूरत शायरी से बनाएं और भी खास, अपनों को भेजकर दें बधाई

Updated Feb 05, 2022 | 11:09 IST

Happy Basant Panchami 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा आज 05 फरवरी को मनाई जा रही है। इस दिन आप इन शायरियों के जरिए भी अपनों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTimes Now
Happy Basant Panchami 2022 Hindi Shayari, Wishes, बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
मुख्य बातें
  • बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के नाम से भी जानते हैं
  • इस दिन मां विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की अराधना की जाती है
  • इस वर्ष सरस्वती पूजा 5 फरवरी को मनाई जाएगी

Happy Basant Panchami 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: बसंत पंचमी के त्‍योहार के साथ ही ऋतुराज बसंत हम सब के जीवन में एक नई उमंग और ताजगी लेकर आने लिए तैयार रहते हैं। बसंत का मौसम जीवन में एक बड़े और खूबसूरत बदलाव का प्रतीक है। क्योंकि, प्रकृति खुद अपना रंग-रूप बदलती है। इस साल 5 फरवरी को बसंत पंचमी का त्‍योहार मनाया जा रहा है। इस दिन भारी संख्‍या में लोग गंगा और यमुना जैसी पवित्र नदियों में स्‍नान करते हैं। साथ ही मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर ज्ञान की मांग करते हैं। तो आप भी इस बसंत पंचमी अपनों के साथ खास और यादगार बनाएं। इस मौके पर आप अपने परिजनों ,मित्रजनों को इस प्रकार बधाई संदेश भेजकर उनका दिन बना सकते है। इस मौके पर लोग शायरी के अंदाज में भी शुभकामना संदेश भेजते है।

Also Read: Happy Saraswati Puja 2022 Wishes Images, Messages: इन खूबसूरत तस्वीरों को भेज कर अपनों को दें सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

बसंत पंचमी की शायरी

पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग


 
बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले खुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको

Also Read: Saraswati Puja 2022 Date, Puja Vidhi, Muhurat: सरस्वती पूजा 2022 को सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' के सरस्वती वंदना गीत के साथ बनाएं और भी खास

सरस्वती पूजा की शायरी

मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का त्यौहार
 
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग


 
सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार
जीवन में लाएगा खुशी अपार
सरस्वती विराजे आपके घर

Also Read: Happy Basant Panchami 2022 Wishes Images, Messages: इन मैसेजेस को भेज कर कहें 'हैप्पी बसंत पंचमी', देखें यहां
 
मौसम की नजाकत है
हसरतों ने पुकारा है
कैसे कहे की कितना याद करते है
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है
 
लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई
बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई
खुशियों को लेकर संग है आई
लो फिर बसंत है आई
Happy Basant Panchami

फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार

हलके-हलके से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
Happy Basant Panchami

 
जीवन का यह बसंत
खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दें जीवन में रंग!

बहारो में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग

इस से पहले के शाम हो जाए,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता हे
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना
समय कैसा भी गुजर ही जाता है
बसंत पंचमी की बधाई

उड़ जाते है रंग,
किताबों में दबे फूलों के भी,
आसमान में कई रंग,
बिखराए जाती है एक पतंग,
हैप्पी बसंत पंचमी।

किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो
कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो
माँ सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ हो

म इस कदर मुझमे समा गए हो
जैसे बसंत की रुत में रंग समाये
कहने को तो हो दूर मुझसे ऐ सनम
पर दिल में धड़कन बन रहते हरदम