- बाल दिवस हर वर्ष 14 नवंबर को मनाया जाता है।
- इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था।
- बाल दिवस के मौके पर अपने दोस्तों को तस्वीरों से दें बधाई।
Happy Children's Day 2021 Wishes Images, Messages, Photos, and Status: 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिन पर बाल दिवस मनाया जाता है। बाल दिवस का मौका सिर्फ बच्चों ही नहीं, बड़ों के लिए भी खास होता है। जहां बच्चे इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं तो वहीं बड़ों को अपना बचपन याद आ जाता है। हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस (Children's Day) मनाया जाता है। ये दिन पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है।
चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था। उन्होंने भारत की आजादी के बाद बच्चों की शिक्षा और कल्याण के लिए काफी काम किया। ये दिन बच्चों के लिए बेहद खास होता है। बच्चे प्यार से उन्हें चाचा कहकर बुलाते थे। आज बाल दिवस के इस मौके पर आप तस्वीरें के जरिए अपनों को बधाई संदेश भेज सकते हैं।
दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
Happy Children's Day 2021
जिस तरह हम उन्हें लाएंगे, वह देश के भविष्य को निर्धारित करेगा...
Happy Children’s Day
हमारे बचपन का वह दिन
मैं बहुत याद करता हूं
बचपन यूं ही गुजर जाता है
जब तक हमको उसका अहसास होता है
तब तक वह अतीत बन जाता है
बाल दिवस की शुभकामनाएँ
दुनिया में कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें हम खरीद नहीं सकते, जिसमें से सबसे पहली चीज हमारे बचपन के दिन हैं,
बाल दिवस के इस सुनहरे अवसर पर, अपने बचपन के दिन को याद करके उसका आनंद लें...
Happy Children’s Day 2021
मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेलेंगे गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे
Happy Children's Day 2021
बच्चों के आंसू कडवे होते हैं, उन्हें मीठा करिए, बच्चों की जिज्ञासा गहरी होती है, उसे शांत करिए
बच्चों का दुख तीव्र होता है, इसे उससे ले लें, बच्चों का दिल कोमल होता है, इसे कठोर ना बनाएं...
Happy Children’s Day
खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने तो जरूर जाना था
Happy Children's Day 2021
एक बचपन का जमाना था
होता जब खुशियों का जमाना था
चाहत होती चांद को पाने की
पर दिल तो तितली का दीवाना था
Happy Children's Day
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना
Happy Children's Day 2021
मां की कहानी थी, परियों का फसाना था
बारिश में कागज़ की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था
Happy Children's Day 2021