Happy Dr BR Ambedkar Jayanti 2022 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती हर साल 14 अप्रैल को मनाई जाती है। अंबेडकर जयंती को लोग समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाते हैं। आप भी उनकी जयंती पर उनके किए काम, कथनों और विचारों से लोगों को रू-ब-रू कराएं और दोस्तों, रिश्तेदारों को शुभकामनाएं संदेश भेजें। आप बाबा साहेब के जन्मदिन पर आप भी कुछ और अलग करने का प्रण लें। साथ ही दोस्तों, रिश्तेदार और जानने वालों को उनके जीवन से जुड़ी रोचक बातों से अवगत कराएं और शुभकामना संदेश भेजें। आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को इन मैसेज, कोट्स, तस्वीरों के जरिए अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं भेजें।
Bhimroad Ambedkar Quotes in Hindi: Read here
फूलों की कहानी बहारों ने लिखी…
रातों की कहानी सितारों ने लिखी,
हम नहीं है किसी के गुलाम,
क्योंकि हमारी जिंदगानी बाबासाहब जी ने लिखी
जय भीम
Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti
है ये सारा जहाँ जिनकी शरण में,
हमारा है नमन उन बाबा के चरण में,
है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में,
आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में
BR Ambedkar Jayanti 2022 Quotes, Images, Photos, Messages, Status in Hindi
बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है।
तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है।
बदलेगा वक्त ओर जमाना भी।
जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है।
कर गुजर गए वो भीम थे
भारत को जगाने वाले भीम थे
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो
इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
देश के लिये जिन्होंने विलास को ठुकराया था,
गिरे हुए को जिन्होंने स्वाभिमान सिखाया था,
जिसने हम सबको तूफानो से टकराना सिखाया था,
देश का था अनमोल दिपक जो “बाबा साहेब” कहलाया था,
आज उसकी बातों को हम दिल से अपनाएंगे,
सब मिलकर आंबेडकर जयंती मनाएंगे
Happy Babasaheb Ambedkar Jayanti
नींद अपनी खोकर जगाया हमको
आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको
कभी मत भूलना उस #महान इंसान को
जमाना कहता हैं बाबासाहेब आंबेडकर जिनको
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
गरज उठे गगन सारा,
समुन्दर छोडें आपना की नारा
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे “जय भीम” का नारा।
सिर ऊँचा उठाकर जीना सिखाया मेरे #भीम ने,
शिक्षा का महत्व समझाया मेरे भीम ने,
जुल्म के खिलाफ संघर्ष करना सिखाया मेरे #भीम ने,
आज मैं बहुत ऊँचा उठा हूँ
मुझे ऊँचा उठाया मेरे भीमने…
हेप्पी आंबेडकर जयंती
जब भीम थे चलते तो हजारों दिल मचलते,
भीम जब रुकते तो तूफ़ान है रुक जाते
इतने काबिल थे बाबा की कभी इरादा न बदला,
बाबा भीम ने तो सारा इतिहास बदल डाला
खाली नाम के यहा पर कितने भगवान हो गये,
लेकीन एकही भीम के करम से आज हम इन्सान बन गये,
जिन्हे चलना, संभलना याद न था
आज धूल से उठकर आसमान बन गये,
ये मेरे भीम बाबा हमको है बचाया तुमने,
अरे ठुकराया था उस दुनिया ने,
तो पहले गले से लगाया तुमने,
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
ना छुरी रखता हुँ,
ना पिस्तोल रखता हुँ,
जय भिम वाला हुँ,
दिल में जिगर और इरादों में तेज धार रखता हुँ…
Happy Ambedkar Jayanti
कुरान कहता है मुसलमान बनो,
बाइबल कहता है ईसाई बनो,
भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो,
लेकिन मेरे बाबासाहेब का
संविधान कहता है मनुष्य बनो,
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
आज का दिन है बड़ा महान,
बनकर सूरज चमका इक इंसान,
कर गये सबके भले का ऐसा काम,
बना गये हमारे देश का संविधान,
हम जब चलते है तो देखने वालों का दिल मचल जाता है,
हम जब ठहरते है तो तूफान भी ठहरता है,
हमें बदलने की कोशीश भी मत करना,
क्योंकि अगर हम बदलते है तो सारा इतिहास बदल जाता है…
जय भीम
Happy Ambedkar Jayanti
नीले अर्श पर नीली घटा छायी है,
तेरे करम से बुद्ध की दौलत पायी है,
कोई नही पराया सारे भाई भाई है…
मिल जुलकर रहने मै सबकी भलाई है,
छोड्दो अपना पराया ए जय भिमवालो…
दिल से दिल मिलाने ये भीम जयंती आयी है