- सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथी को हर साल हरियाली तीज मनाई जाती है।
- इस साल हरियाली तीज 31 जुलाई को पड़ रहा है।
- सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए ये व्रत रखती हैं।
Happy Hariyali Teej 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथी को हर साल हरियाली तीज मनाई जाती है। हरियाली तीज इस बार 31 जुलाई यानी रविवार के दिन मनाया जाए रहा है। हरियाली तीज मां पार्वती और महादेव के पुनर्मिलन की निशानी है। हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और तैयार होकर मां पार्वती की पूजा कर सुखी वैवाहिक जीवन की कामनाएं करती हैं।
रविवार यानी रवि योग के दिन हरियाली तीज पड़ने से इस बार इसका महत्व बढ़ गया है। तो इस साल हरियाली तीज को आप भी खास अंदाज में सेलिब्रेट करें और अपने दोस्तों, रिश्तोंदार, परिजनों को इन मैसेज, कोट्स, वॉलपेपर के जरिए हरियाली तीज की शुभकामनाएं भेजें।
फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक
यह प्यारा तीज का त्योहार
पढ़ें- Hariyali Teej 2022 Date, Puja Timings
आया रे आया
हरियाली तीज का त्योहार है आया
संग में खुशियां और ढेर सारा प्यार है लाया
तीज का व्रत है बहुत मधुर और प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछया पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
तीज का त्यौहार है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले है बागो मै बारिश की फुवार
दिल से आप सब को मुबारक हो तीज का एव त्यौहार
हरियाली तीज है उमंग भरा त्यौहार
बरसे अंगना मेरे बारिश की फुहार
दिल से हमारी तरफ से हो आपको
मुबारक ये हरा-भरा तीज का त्यौहार
सावन का महिना है पवन का शोर
रिम-झिम बरसे बादलकी घटा घनघोर
जिया मेरा ऐसे झूमे होकर मतवाला
जैसे मदमस्त मन में नाचे मोर
मदहोश कर देती है हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब झुलु में सखियों के साथ
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
मेरा मन झूम-झूम नाचे गाये तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार
हरियाली तीज मुबारक हो
मेहंदी से सजे हाथ
नव-विवाहितों की खनकती
चूड़ियों और घेवर की मिठास
हरियाली तीज की मुबारकबाद
कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली
सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़क जाए
सावन जल्दी आयो रे
आया तीज का त्यौहार, सखियां हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथो में रचा के, कर लो सोलह श्रृंगार
मदहोश कर देती है हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर जब झुलु में सखियों के साथ
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
रिमझिम फुहारों की बरखा लाई, सावन की हरियाली
भादो लाया तीज त्यौहार, बढ़ी सुहागन की खुशहाली
लाल चुनर होंठो की लाली, हांथो में रची हैं मेहंदी लाल
लाल जोड़े में बंधी सुहागन, माथे पे सजे है बिंदी लाल
हरियाली तीज का त्यौहार है
गुंजियों की बहार है
पेड़ों पर पड़े है झूले
दिलो में सबके प्यार है
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
महलो की होड़ में गम हो रही है बस्तिया
अब कहाँ सावन के झूले अब कहाँ वो मस्तिया
तीज-त्योहारों की रौनक अब पहले जैसी कहा रही
एक मैसेज में सिमट रही सब हस्तिया
पेड़ों पर झूले सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार
हल्की-हल्की फुहार है,
यह सावन की बहार है
संग यारो के झूलें, आओ
आज तीज का त्यौहार है।
आया रे आया हरियाली तीज का त्योहार
संग लाया अपने खुशियां और ढेर सारा प्यार।
हरियाली तीज की बधाई।
तीज है उमंग का त्योहार,
फूल खिले हैं बागों में,
बारिश की है फुहार,
दिल से आपको हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्यौहार।
बारिश की बूंदें इस सावन में,
फैलाए चारों ओर हरियाली,
ये हरियाली का त्यौहार ले जाए,
हर कर आपकी सब परेशानी
हरियाली तीज की शुभकामनाएं।
मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाली गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज!
हरियाली तीज 2022 की बधाई।
मदहोश कर देती है,
हरियाली तीज की बहार,
गाता है ये दिल झूम कर,
जब झूलूं मैं सखियों के साथ!
हरियाली तीज 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा साथिया
Happy Hariyali Teej 2022