- राखी के पर्व पर भाई और बहन को भेजें खास बधाई मैसेज
- तस्वीरों के साथ परिजनों और दोस्तों को दें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
- इन खास संदेशों और तस्वीरों के साथ भेजें त्यौहार की शुभेच्छा
Raksha Bandhan Quotes Images for Brothers and Sisters: भारतीय परंपरा में रक्षा बंधन के त्योहार को बेहद खास माना जाता है। खास तौर पर यह पर्व भाई और बहन के पवित्र और अटूट रिश्ते का प्रतीक है और जाहिर तौर पर इन दोनों के लिए ही यह सबसे ज्यादा अहम भी है। इस बार रक्षा बंधन का त्योहार 3 अगस्त 2020 को मनाया जा रहा है।
रक्षा बंधन के मौके पर बहनों और भाईयों में एक दूसरे को सोशल मीडिया पर खास बधाई संदेश (Raksha Bandhan Special Messages for Brothers and Sisters) भेजने की ललक होती है। यहां आप भाई और बहन के लिए खास बधाई संदेशों और तस्वीरों (Happy Raksha Bandhan Images 2020) की मदद से त्यौहार की शुभेच्छा भेज सकते हैं।
-
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
Happy Raksha Bandhan 2020 -
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2020 -
खुश किसमत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
राखी पर्व की हार्दिक बधाई। -
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना। -
राखी का त्योहार था, राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली 'कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो।'
Wish You Happy Raksha Bandhan 2020 -
मेरे भाई जैसा ना हैं, ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ….!!! -
मुझे हर जनम बहन मिले तो तू ही मिले
अगर तुझे भाई कोई मिले तो सिर्फ दिलदार ही मिले
प्यारी हैं तू, न्यारी हैं तू, तू हैं हम सबकी अनजानी सी,
गुदगुदाके हंसाती हैं तू, तू है मेरी छोटी नन्ही सी
कभी मस्ती, कभी शरारत, तू है एक रानी सी,
कोई राजकुमार तुझे मिले, बने ज़िन्दगी तेरी, एक खूबसूरत कहानी सी
बरकत सिर्फ तेरे नाम हो, खुशियां हो सिर्फ तेरी,
बहना जो बानी तुम, ये खुशनसीबी हैं हमारी.. -
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया
भारतीय संस्कृति में रक्षा बंधन जैसे अनेक त्योहारों की मदद से रिश्तों की गहराई लगातार बनाए रखने की व्यवस्था है। घर पर अपने भाई-बहन या परिजनों के साथ पर्व मनाएं या फिर महामारी के समय बधाई संदेश भेजकर कहें- हैप्पी रक्षाबंधन।