मुख्य बातें
- शाइनी और बाउंसी बाल पाने के लिए इनकी अच्छी केयर करना जरूरी होता है।
- खराब क्वालिटी के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से बाल समय से पहले सफेद हो सकते हैं
- खूबसूरत सिल्की बालों के लिए इनकी देखभाल से जुड़े इन टिप्स पर गौर करें
Tips for silky hair: खूबसूरत बाल हर लोगों की ख्वाहिश होती। खासकर महिलाओं की, तो सबसे ज्यादा। बाल खूबसूरत दिखें, इसके लिए हम महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन केमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल करने से बाल सफेद होने शुरू हो जाते हैं। यदि आप यहां बताए गए टिप्स को फॉलो करें, तो आपके बाल शाइनी और बाउंसी हो सकते है। तो आइए आज हम आपको बालों को शाइनी और बाउंसी बनाने का आसान तरीका बताते हैं।
बालों शाइनी और बाउंसी बनाने का घरेलू तरीका
1
Section
तेल और सीरम का करें इस्तेमाल
STEP 1
तेल और सीरम बालों को पोषण देने का काम करता है। यदि आप नियमित रूप से बालों में तेल या सीरम लगाएं, तो आपके बाल टूटने बंद हो सकते हैं।
2
Section
बालों को करें साफ
STEP 1
गर्मी के दिनों में धूप और पसीने की वजह बाल बहुत जल्द गंदे हो जाते हैं। यदि आप सप्ताह में दो बार शैंपू करें, तो आपके बाल सिल्की और बाउंसी रह सकते हैं।
Loading ...
3
Section
कंडिशनर का करें इस्तेमाल
STEP 1
बाल धोने के बाद कंडिशनर जरूर करें। ऐसा करने से बाल बेहद सिल्की हो सकते हैं।
Loading ...
4
Section
ज्यादा धोने से बचें
STEP 1
कंडीशनर करने के बाद बाल हमेशा ठंडे पानी से ही बाल धोएं। बालों को ज्यादा धोने से भी बचें।
Loading ...
5
Section
गीले बालों पर ना करें कंघी
STEP 1
बाल गीले होते ही एक-दूसरे से उलझ जाते हैं। गीले बालों पर भूलकर भी कंघी ना करें। ऐसा करने से बाल उलझ कर टूट सकते है। बाल सूखने के बाद ही कंघी करें।
6
Section
सोने के लिए अच्छे तकिए का करें इस्तेमाल
STEP 1
कपास वाला तकिया बालों से तेल को सोख लेता है, जबकि रेशम वाले तकिए पर सोने से घर्षण कम होता है, जिससे बाल कम टूटते हैं।
7
Section
बालों को कराएं ट्रिम
STEP 1
यदि आप अपने बालों को हल्दी रखना चाहते है, तो 6 से 8 हफ्ते में हेयर ट्रिम करवाते रहें। ऐसा करने से बाल हेल्दी रहते हैं।
8
Section
घरेलू हेयर पैक करें इस्तेमाल
STEP 1
मौसम के दुष्प्रभाव से बालों को बचाने के लिए हमेशा उसकी देखभाल करनी बेहद जरूरी होती है। यदि आप घरेलू हेयर पैक इस्तेमाल करें, तो आपके बाल हेल्दी रह सकते है।