- मेकअप से पाएं सनशाइन ग्लो
- एक्ट्रेसेज की तरह मिलेगी दमकती स्किन
- ये आसान ट्रिक्स आएंगी काम
आजकल की आधुनिक लाइफस्टाइल के चलते स्किन पर ध्यान देने का वक्त ही नहीं मिलता है। प्रदूषण, तनाव के चलते स्किन अपना ग्लो खोती जाती है और बेजान लगती है। बिजी शैड्यूल के चलते घरेलू मास्क बनाने कर लगाने का समय भी नहीं मिल पाता। ऐसे में अगर आप किसी खास मौके लिए सनशाइन लुक चाहते हैं तो उसके लिए कुछ खास मेकअप ट्रिक अपना सकती हैं।
इंस्टाग्राम पर आप अक्सर बॉलीवुड डीवाज की सनशाइन ग्लोइंग फोटोज देखती होंगी। आप भी अगर ऐसा ही निखार पाना चाहती हैं तो आपको बस कुछ मेकअप ट्रिक्स आनी चाहिए, जो आपके चेहरे पर सनशाइन ग्लो ला देंगी। इसके लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो-
सनशाइन ग्लो पाने के लिए अपनाएं ये आसान मेकअप ट्रिक:
- सबसे पहले चेहरे पर फाउंडेशन और कंसीलर के साथ बेसिक मेकअप करें।
- अब सनशाइन ग्लो पाने के लिए शिमरी ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करें, जो आपकी स्किन टोन से एक शैड डार्क हो।
- पाउट करते हुए ब्रॉन्जर को अपनी चीक बोन्स पर लगाएं। पाउट करने से चीक बोन्स हाईलाइट हो जाएंगी, जिससे ब्रॉन्जर लगाना आसान होगा।
- अपने टी जॉन और जॉ लाइन पर भी ब्रॉन्जर की लेयर लगाएं। इससे आपको सनकिस्ड लुक मिलेगा।
- ब्रॉन्जर के बाद हाइलाइटर से उसी एरिया को हाइलाइट करें।
बस इन आसान स्टेप्स के साथ तैयार है आपका सनशाइन ग्लोइंग लुक। आउटफिट के साथ-साथ अब आपके मेकअप को भी लोग जरूर कॉम्प्लीमेंट करेंगे। ये लुक दिखने भी जितना खूबूसरत लगता है, उतना ही आसान इसे पाना है। इस मेकअप ट्रिक के बाद आप पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रेक्शन रहेंगी।