- त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं टमाटर।
- त्वचा की गहरी सफाई और चमकदार बनाने में टमाटर मदद करता है।
- इस तरह बनाए टमाटर का फेस पैक और स्क्रब।
रसोई में मौजूद कई ऐसे सब्जियां होती हैं जिन्हें त्वचा के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इन सब्जियों में सबसे उपयुक्त है टमाटर,यह आपकी त्वचा में निखार ला सकता है। बता दें कि गर्मी में त्वचा बेजान और स्किन काला हो जाता है। ऐसे में टमाटर का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसे आप फेस पैक या फिर स्क्रब के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। घर पर टमाटर का फेस पैक या फिर स्क्रब बना सकते हैं। यह आपकी त्वचा की गहरी सफाई कर उसे चमकदार और स्वस्थ बनाने में मदद कर सकता है।
इस तरह बनाए टमाटर का फेस पैक
टमाटर से बने इस फेस पैक को इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर निखार आएगा। इसके अलावा दाग-धब्बे भी कम होंगे। बता दें कि सप्ताह में दो से तीन बार लगाने के बाद आपको फर्क साफ नजर आने लगेगा।
ऐसे बनाएं फेस पैक
- सबसे पहले एक टमाटर लें और अच्छी तरह से मैश करें। अगर आप चाहे तो ग्राइंडर में डालकर प्यूरी बना सकते हैं।
- अब प्यूरी में एक चम्मच चीनी, एक चम्मच शहद और एक चम्मच बेसन का डालें।
- इसके बाद सभी मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें और पेस्ट को सॉफ्ट बनाएं।
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्की मसाज करें।
- मसाज के बाद थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और सूख जाने पर नॉर्मल पानी से धो लें।
ऐसे बनाए टमाटर का फेस स्क्रब
टमाटर स्क्रब की मदद से आप अपने त्वचा की गहरी सफाई कर सकते हैं। क्योंकि यह एक प्राकृतिक क्लींजर भी है, जिसे त्वचा पर लगाने से कई फायदे होते हैं। यह मुंहासे और मृत कोशिकाएं को हटाने में मदद करता है।
ऐसे बनाएं फेस स्क्रब
- स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को अच्छी तरीके से मैश कर लें
- मैश कि हुए टमाटर को एक कटोरी में कर लें और उसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच चीनी और एक चम्मच कॉफी पाउडर डालें।
- अब इन सभी मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर दें और एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
- लगाने से पहले इस पेस्ट में ऊपर से नींबू के रस भी डाल सकते हैं और अब चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रब करें।
- 4 से मिनट तक रब करने के बाद कुछ देर तक पेस्ट को चेहरे पर लगे रहने दें।
- 10 मिनट बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ करें। आप देखेंगे कि आपका चेहरा पहले से खिला खिला नजर आएगा।