- प्रेगनेंसी के दौरान वर्किंग वूमेन को खास ध्यान देना पड़ता है
- तमाम जिम्मेदारियों के बीच जो गर्भवती महिला ऑफिस जाती है
- प्रेग्नेंसी के दौरान भूख लगने पर बाहर की चीजों को खाने से बचें
Pregnant Women Working Tips: प्रेगनेंसी का टाइम पीरियड हर महिला के लिए खास होता है। इस दौरान महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने की आवश्यकता होती है, क्योंकि इस दौरान महिलाओं को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती है। इन परेशानियों के चलते उन्हें रोजमर्रा का काम भी करना पड़ता है। वहीं अगर महिला वर्किंग है तो उसे घर और काम दोनों की जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। प्रेगनेंसी के दौरान वर्किंग वूमेन को खास ध्यान देना पड़ता है। तमाम जिम्मेदारियों के बीच जो गर्भवती महिला ऑफिस जाती है। उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इसलिए गर्भवती महिलाओं को काम के दौरान कुछ बातों का खास तौर से ध्यान देना चाहिए। जानिए वर्किंग वूमेन को प्रेगनेंसी के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...
Also Read: Homemade Protein Shake: दुबलेपन को खत्म कर देगा घर पर बना प्रोटीन शेक, ऐसे करें तैयार
खाएं हेल्दी फूड
प्रेगनेंसी के दौरान भूख लगने पर बाहर की चीजों को खाने से बचें। ऐसे में बेहतर होगा कि आप घर से ही अपना टिफिन पैक करें और वही खाएं। आप अपना स्नैक्स भी खुद ही अपने साथ रखें। इसके लिए आप देसी घी में फ्राई मखाने, सलाद, केला, सेव आदि नास्ते के तौर पर ले सकती है। ये स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।
Also Read: Gyan Mudra Benefits: अनिद्रा और डिप्रेशन को दूर करेगी ज्ञान मुद्रा, जानिए इसे करने का सही तरीका
न करें नाइट शिफ्ट
प्रेगनेंसी में महिलाओं को अधिक कार्य करने से बचना चाहिए। प्रेग्नेंसी के दौरान सप्ताह में 40 घंटे से अधिक कार्य नहीं करना चाहिए। इससे मिसकैरिज होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा प्रेग्नेंसी में महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम करने से बचना चाहिए। दरअसल, नाइट शिफ्ट में काम करने से सोने के पैटर्न में बदलाव आता है, जिसकी वजह से आपको स्ट्रेस जैसी परेशानी से गुजरना पड़ सकता है।
लटकाकर न रखें पैर
कुर्सी पर लंबे समय तक पैरों को लटकाकर बैठने से आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए प्रेगनेंसी के दौरान काम करते वक्त अपने टेबल के लिए छोटा का टेबल या स्टूल रखें। इससे आपके पैरों को आराम महसूस होगा।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)