क्या आपको पता है मिट्टी के दिये के तुलना में आटे के दीप को शुभ और पवित्र माना जाता है। करवा चौथ की पूजा में मिट्टी की जगह आटे के दीये को रखा जाता है। आटे का दीया आप घर पर आसानी से बना सकती हैं। वैसे ये करवा चौथ ही नहीं, हर पूजा में रखा जा सकता है। इसे आप बचे आटे से भी बना सकती हैं। लेकिन पूजा के लिए ताजा गूंदा गया आटा ही इस्तेमाल करें।
कैसे बनाएं आटे का दीया (How to make aate ka diya)
- दिया बनाने के लिए सबसे पहले आटे को पानी डालकर अच्छी तरह गूंथ लें।
- अब शीशे के गिलास को उल्टा कर दे और उस पर आटे को रखकर दीया का आकार बनाना शुरू करें।
- जब दीया का आधार बन जाएं, तो पतले लकड़ी से उस पर डिजाइन बनाएं।
- दीया का डिजाइन जब बन जाए, तो उसे कलर कर सूखने के लिए थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।