अक्सर चांदी की ज्वेलरी जल्दी काली पड़ जाती हैं और हमें इसे साफ कर आने के लिए बार-बार ज्वेलर्स के पास जाना पड़ता है। अगर आपके घर में चांदी की ज्वेलरी, काली पड़ गई हो, तो आप उन्हें घर में ही चमका सकते हैं। जी हां, हर बार चांदी की ज्वेलरी को चमकाने के लिए ज्वैलर्स के पास नहीं जाना पड़ेगा। घर में ही इन आसान तरीकों से आप अपनी काली चांदी की ज्वैलरी को चमका सकते हैं। आपको बता दें कि कि टूथपेस्ट न केवल दांतो को चमकाने के काम आता है बल्कि इससे फीके पड़ चुके चांदी के बर्तनों को भी चमक दी जा सकती है। अगर आप करवाचौथ पर चांदी के पुराने गहनों को यूज करने की सोच रही हैं तो इन तरीकों से उन्हें साफ कर आप इस्तेमाल कर सकती हैं।
कैसे नई बनाएं चांदी की पुरानी पायल
- चांदी के पायल को चमकाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में गर्म पानी रख लें।
- अब एक सॉफ्ट टूथब्रश में पेस्ट लगाकर उसे पायल पर लगाएं।
- अब ब्रश को पायल पर अच्छी तरह से चलाएं।
- जब पायल अच्छी तरह से साफ हो जाए, तो उसे ठंडे पानी से धो लें।