मेहंदी लगाना एक खूबसूरत कला है और स्त्रियों के श्रृंगार का एक हिस्सा है। इसमें तरह-तरह के डिजाइन्स को हाथों और पैरों पर बनाया जाता है। आपको बता दें की मेहंदी शादी और त्योहारों जैसे करवाचौथ, तीज और दिवाली में काफी लोकप्रिय है। मेहंदी हमेशा शुभ का प्रतीक माना जाता है। अगर आप काम में अधिक व्यस्त होने के कारण मेहंदी लगाने के लिए बाहर नहीं निकल पा रही हो, तो अब आप घर में भी सब्जियों का इस्तेमाल कर खूबसूरत डिजाइन में मेहंदी लगा सकती हैं। यहां आप देख सकती हैं, सब्जियों से बनाईं गई डिजाइनदार मेहंदी।
सब्जियों से मेहंदी लगाने का तरीका
- खूबसूरत मेहंदी लगाने के लिए सबसे पहले भिंडी को गोल आकार में काटकर उसके बीज को निकाल लें।
- अब भिंडी को अपने हथेली पर जिस तरह की मेहंदी लगानी हो वैसे आकार में उसे सजा लें।
- भिंडी की खाली जगह को अब मेहंदी से भरें।
- जब मेहंदी हथेली पर लग जाए, तो इसके थोड़ा सूख जाने के बाद कटी हुई भिंडी को हटा लें। इस तरह से आप खूबसूरत और अनेक डिजाइन की मेहंदी हथेली पर लगा सकती हैं।