- नतीजों से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को दी शुभकामना
- 10वीं और 12वीं में करीब 56 लाख परीक्षार्थी हुए शामिल
- कोविड 19 की वजह से रिजल्ट में एक महीने की हुई देरी
लखनऊ: शनिवार को दुनिया के सबसे बड़े शैक्षणिक बोर्ड में से एक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करने वाला है जिस पर हर किसी की निगाह टिकी हुई है। कोवि़ड 19 की वजह से इस दफा नतीजे करीब 1 महीने की देरी से घोषित किए जा रहे हैं। नतीजों के घोषित किए जाने से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर छात्रों को बधाई दी।
नतीजों से पहले सीएम ने दी शुभकामना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ इस तरह ट्ववीट करते हुए कहा कि मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।
10वीं और 12वीं में करीब 56 लाख परीक्षार्थी हुए शामिल
2020 में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में करीब 56 लाख 11 हजार 72 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। हाईस्कूल के 30 लाख 24 हजार 632 व इंटर में 25 लाख 86 हजार 4 सौ 40 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। हाईस्कूल परीक्षा में 1662334 बालक व 1362298 बालिकाएं तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 1464604 बालक व 1121836 बालिकाएं शामिल हुए थे।
18 फरवरी से शुरू हुई थीं परीक्षाएं
10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक साथ 18 फरवरी को शुरू हुईं। हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च को 12 दिन में खत्म हुई थीं। वहीं इंटर की परीक्षाएं 6 मार्च को 15 दिन में समाप्त हुई थीं और 16 मार्च से मूल्यांकन शुरू हो गया था, लेकिन बीच में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 मार्च को मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया था जो 12 मई के बाद फिर से शुरू किया गया।