लाइव टीवी

UP Board High School Result: बीते साल 80.07 प्रतिशत रहा था यूपी बोर्ड 10वीं का र‍िजल्‍ट, गौतम रघुवंशी थे टॉपर

Updated Jun 27, 2020 | 08:43 IST

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) के 2744976 छात्रों का 10वीं के रिजल्‍ट का इंतजार आज खत्‍म हो रहा है। आइये एक नजर डालते हैं बीते साल के र‍िजल्‍ट पर।

Loading ...
UP Board 10th Result 2020

UP Board High School Result 2020: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) के 2744976 छात्रों का 10वीं के रिजल्‍ट का इंतजार आज खत्‍म हो रहा है।  रिजल्‍ट घोषित करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। पहली बार प्रयागराज की जगह लखनऊ से परिणाम घोषित किया जाएगा। छात्र upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर अपना र‍िजल्‍ट देख सकते हैं। इस साल यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च तक पूरी हुई हुईं। यूपी बोर्ड ने सत्र 2020 शुरू होते ही परीक्षाओं की डेट भी अनाउंस कर दी थी। बीते साल यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 31,95,603 विद्यार्थी बैठे थे।

UP Board 10th Result (यूपी बोर्ड 10 वीं परिणाम): Passing Criteria and Pass percentage

यूपी बोर्ड 10वीं के छात्रों को पास होने के लिए 33 प्रतिशत मार्क्‍स चाहिए होते हैं। आपको बता दें कि इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते रिजल्‍ट देरी से घोषित हो रहा है। बीते साल यानि 2019 में 27 अप्रैल को परिणाम जारी कर दिया गया था। बीते वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट 80.07 प्रतिशत रहा था। अगर बीते पांच वर्षों के 10वीं के परीक्षा परिणाम की बात करें तो 2018 में 75.16 प्रतिशत, 2017 में 81.18 प्रतिशत, 2016 में 87.66 प्रतिशत और 2015 में 83.74 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। 

यूपी बोर्ड 10वीं में बीते साल यानि साल 2019 में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है जोकि कानपुर के रहने वाले थे। गौतम रघुवंशी को 600 में से 583 अंक यानि 97.17% अंक हासिल हुए थे। वहीं 97% मार्क्स के साथ शिवम दूसरे और 96.83% मार्क्स के साथ तनुजा विश्वकर्मा तीसरे स्थान पर रहे थे। जानकारों का मानना है कि इस बार परीक्षा परिणाम बीते साल से बेहतर रहेगा।