- लखनऊ से पंतनगर के लिए दो जून से सीधी उड़ान
- सप्ताह में तीन दिन पंतनगर के लिए शुरू हुई उड़ान
- करीब 35 सौ रुपये है किराया, बुकिंग हुई शुरू
Lucknow Flight News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से दो जून में उत्तराखंड के पंतनगर के लिए सीधी उड़ान शुरू हो रही है। यह उड़ान इंडिगो एयरलाइन की ओर से संचालित होगी, जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सप्ताह में तीन दिन यानी मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को पंतनगर के लिए उड़ान भरी जाएगी। इसका किराया 3458 रुपये है। टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस फ्लाइट से यात्रियों को खासी राहत हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सस्ती व किफायती उड़ानों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान शुरू की गई।
इसके तहत लखनऊ से इलाहाबाद, जयपुर, देहरादून आदि के लिए फ्लाइटें शुरू की गई थीं, जो बाद में अलग-अलग वजहों से बंद हो गईं। इसी क्रम में उड़ान-तीन के तहत पंतनगर के लिए फ्लाइट शुरू की जानी थी, जिसे इंडिगो लेकर आ रहा है।
एक घंटे दस मिनट में पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी फ्लाइट
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 6ई-7322 सुबह 11 बजे रवाना होकर एक घंटे दस मिनट में पंतनगर एयरपोर्ट पर दोपहर 12.10 बजे पहुंचेगी। वापसी में पंतनगर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-7323 दोपहर 12.40 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.50 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
लखनऊ में दिल्ली की दो उड़ानों की आपात लैंडिंग
वहीं, दिल्ली में सुबह मौसम खराब होने की वजह से कई उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। ऐसे में दो उड़ानें लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरीं। वहीं, मौसम कई जगह खराब होने से लखनऊ आने-जाने वाली कई उड़ानें लेटलतीफी का शिकार हुईं। इन उड़ानों में इंडिगो की मुम्बई दिल्ली 6ई 2056 और गो एयर की कोलकाता दिल्ली उड़ान जी8-102 शामिल हैं। करीब 45 मिनट तक दोनों उड़ानें लखनऊ में रुकी रहीं। इसके बाद दिल्ली का मौसम ठीक होते ही वापस उड़ गईं। वहीं, कई स्थानों पर आई तेज आंधी के कारण उड़ानों के समय पर असर पड़ा।
नेपाल-वाराणसी विमान सेवा फिर शुरू, 87 यात्रियों ने की यात्रा
वहीं, काशी और नेपाल के बीच विमान सेवा सोमवार से शुरू हो गई। सेवा दोबारा शुरू होने से यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी। पहले दिन कुल 87 यात्रियों ने यात्रा की। बुद्धा एयरलाइंस का विमान सुबह 8.55 बजे काठमांडू से 44 यात्रियों को लेकर बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा। यही विमान वाराणसी एयरपोर्ट से सुबह 9.35 बजे 43 यात्रियों को लेकर काठमांडू के लिए रवाना हुआ। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल व बुद्धा एयरलाइंस के कंट्री हेड उद्धव सूबेदी ने अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर यात्रियों का स्वागत किया।