- दक्षिण भारत में गर्मी की छुट्टियां बिताने वालों के लिए अच्छी खबर
- गर्मी की छुट्टियों में स्पेशल ट्रेनें आसान करेंगी मुंबई और दक्षिण भारत का सफर
- दक्षिण भारत के लिए 30 अप्रैल और मुंबई के लिए 27 को चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
Special Train: मुंबई और दक्षिण भारत में गर्मी की छुट्टियां मनाने की योजना बनाने वालों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। दक्षिण भारत के लिए 30 अप्रैल से और मुंबई के लिए 27 अप्रैल से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जिनमें सीटों की बुकिंग 25 अप्रैल से शुरू होगी। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि, गोरखपुर-एर्नाकुलम-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक 30 अप्रैल से 27 जून तक नौ फेरों में चलेगी।
ट्रेन संख्या 05303 गोरखपुर से हर शनिवार को सुबह 8:30 बजे चलकर ऐशबाग स्टेशन पर दोपहर 1:43 बजे पहुंचेगी, जहां से तीसरे दिन दोपहर 12 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी।
वापसी के लिए यह ट्रेन
वापसी में ट्रेन नंबर 05304 एर्नाकुलम स्टेशन से 2 मई से 27 जून तक हर सोमवार को रात 11:55 बजे चलेगी। गुरुवार रात 1:25 बजे कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग देर रात 2.50 बजे होते हुए सुबह 8:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसमें पांच जनरल, 11 स्लीपर, चार एसी थर्ड और एक एसी सेकेंड कोच होगा। वहीं, ट्रेन संख्या 09183 मुंबई सेंट्रल से 27 अप्रैल से 15 जून तक हर बुधवार रात 10:50 बजे चलकर शुक्रवार सुबह 10:30 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09184 बनारस से 29 अप्रैल से 17 जून तक हर शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे चलकर रविवार सुबह 4:35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
उधना-वाराणसी समर स्पेशल
वहीं ट्रेन नंबर 09013 गुजरात के उधना (सूरत) रेलवे स्टेशन से 26 अप्रैल और तीन मई (मंगलवार) को सुबह 7:25 बजे चलेगी। बुधवार सुबह 5:25 बजे गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकेगी। फतेहपुर, प्रयागराज होकर वाराणसी रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09014 वाराणसी से 27 अप्रैल और चार मई (बुधवार) को शाम 6:10 बजे छूटेगी। कानपुर के गोविंदपुरी में रात 10:40 बजे आएगी और पांच मिनट बाद रवाना होगी। अगले दिन गुरुवार को रात 8:10 बजे उधना पहुंचेगी। इस ट्रेन में चार जनरल, 12 स्लीपर, तीन एसी थर्ड और एक एसी सेकेंड श्रेणी का कोच होगा।