लखनऊ। राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। बीजेपी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मूल सिद्धांत पर आगे बढ़ रही है। विधानसभा चुनाव के नतीजे उस पर मुहर लगा चुके हैं। इसके साथ ही 45 पंजीकृत संगठनों ने उनको दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बनाने की मांग है।उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब में 29 जुलाई 2021 को लगभग 45 पंजीकृत संगठनों ने मिलकर राजनीतिक विकल्प महासंघ का गठन किया। उक्त अवसर पर सभी दलों ने एकजुटता का परिचय देते हुए राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को मोर्चे का संयोजक बनाया और सभी ने मिलकर उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का आह्वान किया। 30 अगस्त को लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में मोर्चे की आम बैठक मोर्चें के संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में हो रही थी इसी बीच बैठक में अचानक भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह बैठक में आए।
आप लोग बीजेपी का साथ दीजिए हमारी पार्टी आप लोगों को भागीदारी के तहत सभी को किसी बोर्ड या आयोग में में कार्य करने का अवसर देगी। अभी समय की मांग है कि देश में मोदी व प्रदेश में योगी की आवश्यकता है। इस पर मोर्चे के संयोजक व राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि कम से कम 2 सीट गठबंधन में दिया जाए बाकी सरकार बनने पर सब लोगों को समायोजित किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने में सभी लोग लगेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विगत समय में हुए पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में निमंत्रण भी दिया। घटक दलों ने वहां जाकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत की, वहीं स्वतंत्र देव जी ने गोपाल राय को मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री के बीच निमंत्रित कर सम्मानजनक ढंग से प्रदेश अध्यक्ष ने बैठाया। 7 नवंबर 2021 को लखनऊ स्थित रविंद्रालय सभागार हाल में आयोजित राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस पर घटक दलों के सम्मानित करने के बाद गोपाल राय की अध्यक्षता में भाजपा को सर्व सम्मत से प्रचंड बहुमत से जिताने की प्रण किया गया।
3 दिसंबर 2021 को लखनऊ के हजरतगंज जीपीओ पार्क से यूपी में प्रचंड बहुमत से फिर योगी सरकार बनाने की मांग को लेकर रैली निकाली गयी। जिसमें सैकड़ों वाहन शामिल थे। यह रैली लखनऊ से बाराबंकी, अयोध्या, जौनपुर और वाराणसी तक गई। गोरखपुर सदर से मुख्यमंत्री के क्षेत्र गोरखपुर के बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के कौड़ीराम विधानसभा के विधायक विमलेश पासवान के समर्थन में कौड़ीराम बाजार में आयोजित 30 फरवरी की रैली में मुख्यमंत्री जी के साथ मंच साझा किया सभी लोगों ने मिलकर भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने के लिए अपनी ताकत लगाई।