- ई-चालान प्रणाली को व्यापक स्तर पर शुरू करने की तैयारी
- शहर की 155 जगहों पर लगे अत्याधुनिक कैमरे
- ई-चालान सिस्टम लागू होते ही वसूला जाएगा सब-सिक्वेंस फाइन
Lucknow Traffic Challan : लखनऊ में वाहन चालकों का ढीला रवैया अब उनपर भारी पड़ने वाला है। वाहन के कागजात पूरे होने के साथ अन्य सभी नियमों को सख्ती से लागू कराया जाएगा। इसके लिए ई-चालान सिस्टम लागू किया जा रहा है। इसे लागू करने के लिए जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं। दरअसल, लोग ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस कर्मियों को चंद पैसे फाइन के रूप में देकर चलते बनते हैं।
मगर, ई-चालान सिस्टम में ऐसा नहीं होगा। ई-चालान सिस्टम लागू होने के बाद लखनऊ समेत पूरे सूबे में सब-सिक्वेंस फाइन वसूला जाना शुरू किया जाएगा। सब-सिक्वेंस फाइन में एक बार नियम तोड़ने पर मोटा जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, दूसरी बार नियम तोड़ने पर दोगुना जुर्माना वसूलने का प्रावधान है।
पहली बार ट्रिपलिंग पर 500 व दूसरी बार में 1 हजार जुर्माना
ई-चालान सिस्टम के तहत पहली बार बाइक सवार ट्रिपलिंग सवारी करते पकड़ा गया तो उससे 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। दूसरी बार पकड़ने जाने पर उससे 1000 रुपए जुर्माना वसूला जाना है। बिना हेलमेट पहने बाइक, स्कूटी चलाने जाने पर 500 रुपए और दूसरी बार पकड़े जाने पर 1000 रुपए का चालान कटेगा। कम उम्र के चालक को पकड़े जाने पर पहली बार में 25000 रुपए जुर्माना भरना है। दूसरी बार 50000 रुपए जुर्माना लिया जाएगा।
बिना सीट बेल्ट पकड़े गए तो 500 जुर्माना
पहली बार बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाते पकड़े जाने पर 500 रुपए जुर्माना लगाने का प्रावधान है। दूसरी बार यह राशि 1000 रुपए हो जाएगी। इस बारे में ट्रैफिक डीसीपी सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जा रहा है। इसके लिए राजधानी के प्रमुख 155 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा चुके हैं। जैसे ही ई-चालान सिस्टम सुचारू होगा, तब सब-सिक्वेंस फाइन भी वसूला जाने लगेगा।
सीसीटीवी कंट्रोल रूम में बनेगा आर्काइव डेटा
लालबाग स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम में आर्काइव डाटा बनाना शुरू हो चुका है। सड़क पर नियमों का उल्लंघन करने वालों का सीसीटीवी के जरिए यहां रिकॉर्ड बनेगा। फिर इससे ई-चालान जेनरेट होगा। इसके बाद सब-सिक्वेंस फाइन भी बनकर तैयार होगा।