- 1993 मुंबई ब्लास्ट के दोषी अबु सलेम का सहयोगी है गजेंद्र सिंह
- फिरौती में भी शामिल रहा है यह अपराधी, यूपी एसटीएफ ने दबोचा
- दिल्ली के एक कारोबारी पर कराया था जानलेवा हमला, पॉपर्टी में लगाया पैसा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश एटीएस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। एटीएस ने 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के दोषी अबु सलेम के एक अहम साथी गजेंद्र सिंह को पकड़ा है। गजेंद्र सिंह सलेम के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चलने वाले अवैध प्रॉपर्टी के धंधे में काम करता था। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि गजेंद्र गैंगस्टर खान मुबारक का भी करीबी है। इसे भी एसटीएफ की नोएडा इकाई ने बुधवार रात मुंबई में गिरफ्तार किया। गजेंद्र फिरौती में भी शामिल था।
दिल्ली के एक कारोबारी पर कराया हमला
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राज कुमार मिश्रा ने बताया, 'प्रॉपर्टी के एक मामले में गजेंद्र सिंह ने साल 2014 में दिल्ली के एक कारोबारी से 1.80 करोड़ रुपया लिया था। जब उससे रुपए लौटाने के लिए कहा गया तो सिंह ने खान मुबारक के गुर्गों से नोएडा के सेक्टर 18 में कारोबारी पर फायरिंग कराई।' वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा, 'छुप छुपाकर आया भी तो कहां उत्तरप्रदेश।'
खान मुबारक, सलेम का पैसा कारोबार में लगाया
अधिकारी ने बताया कि हमले के वक्त कारोबारी अपनी कार में मौजूद थे लेकिन वह बाल-बाल बच गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिंह ने कारोबारी की हत्या के लिए 10 लाख रुपए दिए थे। जांच में हत्या के लिए इस्तेमाल रकम का खुलासा हुआ है। अधिकारी ने कहा कि गजेंद्र सिंह ने दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी के बिजनेस में अबु सलेम और खान मुबारक का पैसा भी लगाया।
गजेंद्र के खिलाफ कई मामले दर्ज
एसटीएफ का कहना है कि गजेंद्र के खिलाफ नोएडा के एक पुलिस स्टेशन में कई मामले दर्ज हैं। इन मामलों में उसकी लंबे समय से तलाश थी। अन्य मामलों में उसकी मिलीभगत की भी जांच की जाएगी।