नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पिछले कई घंटों से हो रही बारिश ने यूपी की राजधानी को पानी पानी कर दिया है। मूसलाधार बारिश की वजह से पूरा शहर बंधक बन गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर के ज्यादातर हिस्सों में सैलाब आ गया है। पानी इतना भर गया है कि सड़कें गायब हैं। विधानसभा में भी पानी घुस गया है। एयरपोर्ट के बाहर जलभराव है। 16 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से हालात इतने खराब हो गए हैं कि प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने को कहा है, क्योंकि बाहर सैलाब का आलम है। सड़कें डूबी हैं, हादसे हो सकते हैं, इसीलिए प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने को कहा है। बेवजह घर से बाहर ना निकलने को कहा गया है।