लाइव टीवी

'यदि भाईजान नाराज हो गए तो कहां जाएंगे आप लोग', मोहसिन रजा का अखिलेश पर तंज 

Updated Aug 09, 2021 | 15:30 IST

Akhilesh Yadav : उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने सोमवार को कहा कि 'अब्बाजान के चक्कर में यदि भाईजान नाराज हो गए तो आप लोग कहां जाएंगे।'

Loading ...
मुख्य बातें
  • एक कार्यक्रम सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव के लिए 'अब्बाजान' शब्द का इस्तेमाल किया
  • अखिलेश ने इस शब्द पर नाराजगी जताई है, उनका कहना है कि वह भी ऐसे शब्दों को इस्तेमाल कर सकते हैं
  • अखिलेश की नाराजगी जताए जाने के बाद भाजपा के कई नेताओं ने अखिलेश पर पलटवार किया है

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से मुलायम सिंह यादव के लिए 'अब्बाजान' शब्द के इस्तेमाल पर सियासी माहौल गरम हो गया है। 'अब्बाजान' शब्द पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से नाराजगी जाहिर किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन पर पलटवार किया है। उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने सोमवार को कहा कि 'अब्बाजान के चक्कर में यदि भाईजान नाराज हो गए तो आप लोग कहां जाएंगे।'

सीएम योगी ने मुलायम सिंह के लिए शब्द का इस्तेमाल किया
एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि 'उनके अब्बाजान (मुलायम सिंह यादव) कहते थे कि वहां (अयोध्या में) परिंदे को भी पर नहीं मारने देंगे, लेकिन अब वहां राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। अगले तीन साल में वहां एक बड़ा भव्य मंदिर होगा।' 

अखिलेश यादव ने जताई आपत्ति
सीएम योगी द्वारा 'अब्बाजान' शब्द के इस्तेमाल पर अखिलेश यादव ने आपत्ति जताई है।  सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि 'हमारा आपका झगड़ा मुद्दों को लेकर हो सकता है, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी भाषा पर संयम रखें अगर वह मेरे पिता जी को कुछ कहेंगे तो मैं भी उनके बारे में बहुत कुछ कह सकता हूं।'

सभी को पता है कि मुलायम को मिला था 'मुल्ला' का खिताब-मोहसिन रजा
सपा अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए रजा ने कहा, 'अखिलेश यादव जी को अब्बा से नाराजगी है या अब्बाजान से जिनको उन्होंने मंच से उतार दिया था। मुलायम सिंह को मुल्ला मुलायम सिंह कहने पर भी उन्हें नाराजगी नहीं होती थी। इसके लिए वह तो बहुत खुश होते थे। उत्तर प्रदेश में उन्हें मुल्ला मुलायम सिंह का खिताब दिया गया था। मुलायम सिंह को यह खिताब क्यों मिला था, यह बात सभी को पता है लेकिन ऐसा न हो कि अब्बाजान की नाराजगी में कहीं भाईजान आपसे नाराज हो जाएं। भाईजान यदि नाराज हो गए तो कहां जाएंगे आप लोग।'
 

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।