योगी सरकार के पहले कार्यकाल में शुरू हुआ जिलों और प्रमुख स्थानों के नाम बदलने का सिलसिला दूसरे कार्यकाल में भी जारी है। बता दें कि योगी के पिछले कार्यकाल में यूपी के कई मुस्लिम नाम वाले शहरों और कस्बों को बदलकर नए नाम रखे गए थे। जैसे की मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया था। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या कर दिया गया था। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से कई शहरों के नाम बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक, यूपी के कम से कम 12 जिलों के नाम बदलने की तैयारी चल रही है। इनमें से कई जिलों के नामों को बदलने पर काम आगे बढ़ चुका है और जल्द ही इनके नए नाम सामने आ सकते हैं। देखें लिस्ट...