- शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए भाजपा पर तीखा हमला किया है
- सामना ने बीजेपी का नाम लिए बगैर लिखा- 105 वालों के लिए ये स्थिति खतरनाक
- मोदी के नाम पर उनका खेल शुरू है जिसे मोदी का नाम हो रहा है खराब- शिवसेना
मुंबई: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर रास्ता तकरीबन साफ हो गया है। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच साझ न्यूनतम कार्यक्रम को लेकर सहमति बनती दिख रही है। हालांकि शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने एक ऐसा बयान दिया जिससे सियासत तेज हो गई हैं। इन सबके बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए भाजपा पर हमला बोला है।
सामना ने लिखा है, 'राज्य में नए समीकरण बनता देखकर कई लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है। कौन कैसे सरकार बनाता है देखता हूं, अपरोक्ष रुप से इस प्रकार की भाषा और कृत्य किए जा रहे हैं। ऐसे श्राप भी दिए जा रहे हैं कि अगर सरकार बन गई तो कितने दिन चलेगी। ऐसा भविष्य भी बताया जा रहा है कि 6 महीने से ज्यादा सरकार नहीं चलेगी। ये नया धंधा लाभदायक भले हो लेकिन अंधश्रद्धा कानून का उल्लंघन हैं।'
'105 वालों का मानसिक संतुलन बिगड़ जाएगा'
बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए सामना के जरिए शिवसेना ने कहा, 'हम महाराष्ट्र के मालिक हैं और देश के बाप हैं, ऐसा किसी को लगता होगा तो वे इस मानसिकता से बाहर आएं। ये मानसिक अवस्था 105 वालों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। ऐसी स्थिति ज्यादा समय रही तो मानसिक संतुलन बिगड़ जाएगा और पागलपन की ओर यात्रा शुरू हो जाएगी। कल आए नेता को जनता पागल या मूर्ख साबित करें ये हमें ठीक नहीं लगता।'
'मोदी का नाम हो रहा है खराब'
पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस को निशाने पर लेते हुए शिवसेना ने कहा, 'एक तो नरेंद्र मोदी जैसे नेता के नाम पर उनका खेल शुरू है और इसमें मोदी का ही नाम खराब हो रहा है। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग गया है और इसके बाद 105 वालों का आत्मविश्वास ऐसा झाग बनकर निकल रहा है मानों मुंबई किनारे अरब सागर की लहरें उछाल मार रही हों। पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने अपने विधायकों को बड़ी विनम्रता से कहा कि बिंदास रहो क्योंकि राज्य में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही है।'
'महाराष्ट्र में सत्य का भगवा लहराएगा'
सामना के इस लेख में आगे कहा गया है, 'राजनीति में जिससे तटस्थ निर्णय की अपेक्षा होती है उस पर पंच के दूसरे से मिल जाने से पराभव पाते लोगों की आशा जागृत होती होगी कि अब हमारी सरकार। लेकिन मैदान पर स्टंप नाम का डंडा है उसे हाथ में लेकर जनता तुम्हारे सिर में घुसाए बिना नहीं रहेगी। फिर से हमारी सरकार जैसी चिल्लाहट महाराष्ट्र के कान के परदे फाड़ रही है। इस प्रकार जनता बधिर हो जाएगी और चिल्लानेवालों का मानसिक संतुलन बिगड़ जाएगा..... महाराष्ट्र में सत्य का भगवा लहराएगा।'