- बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए चुनाव आयोग ने जारी किया कार्यक्रम
- कोरोना संकट के बीच राज्य में तीन चरण में होंगे चुनाव, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे
- मतदान का समय इस बार एक घंटा बढ़ाया गया, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि कोरोना संकट के बीच इस बार बिहार में तीन चरणों में मतदान होगा। बिहार चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग ने नए सुरक्षा मानकों के साथ चुनाव कराने का फैसला किया है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। इस बार चुनाव में कुल 7 करोड़ 79 लाख मतदाता वोटिंग करेंगे। चुनाव आयोग ने इस बार मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया है। मतदान नक्सल प्रभावित इलाकों को छोड़कर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। कोरोना के मरीज मतदान के अंतिम दिन आखिरी घंटे में स्वास्थ्य कर्मचारियों की मौजूदगी में अपना वोट डाल सकेंगे। चुनाव आयोग ने कहा है कि पांच से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं कर पाएंगे और उम्मीदवार के साथ दो लोग रह सकते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी मुख्य बातें-
नए सुरक्षा मानकों के साथ होगा चुनाव
- एक बूथ पर एक हजार मतदाता होंगे
- पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या घटाई गई
- छह लाख पीपीई किट का इस्तेमालट
- 7 लाख हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल
- 23 लाख ग्लब्स का इस्तेमाल होगा
- 6 लाख फेस शील्ड उपयोग में लाए जाएंगे
- 46 लाख मास्क का इस्तेमाल
- कोरोना मरीज भी डाल सकेंगे वोट
बिहार में इस बार कुल मतदाता 7 करोड़ 79 लाख
- राज्य में 3 करोड़ 39 लाख महिला मतदाता
- राज्य में पुरुष वोटर्स 3 करोड़ सात लाख हैं
- 1.89 लाख बैलेट यूनिट इवीएम का इस्तेमाल होगा
- मतदान का वक्त एक घंटे बढ़ाया गया
- सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
- नामांकन ऑनलाइन भी भर सकेंगे
- उम्मीदवार के साथ दो लोग रह सकते हैं
- चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल होगा
- पांच से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं करेंगे
- सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे
- नक्सल प्रभावित इलाकों में एक घंटे समय की छूट नहीं होगी
- पोलिंग के अंतिम दिन स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी में वोट डाल सकेंगे कोरोना मरीज
- उम्मीदवारों पर केस की जानकारी सार्वजनिक होगी
- सोशल मीडिया का दुरुपयोग होने पर कार्रवाई होगी
- उम्मीदवारों के बारे में जानकारी वेबसाइट पर देनी होगी
- राज्य में तीन चरण में होगा चुनाव
- पहले चरण में 16 जिलों में 71 सीटों पर होगी वोटिंग
- दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग
- तीसरे दौर में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग
- पहले चरण के लिए अधिसूचना 1 अक्टूबर को अधिसूचना
- नामांकन की आखिर तारीख आठ अक्टूबर
- पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा
- दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा
- तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा
- 10 नवंबर को मतों की गिनती होगी।