मुख्य बातें
- मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा
- हर मतदाता के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है
- कोविड को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई
नई दिल्ली: कोरोना काल में देश में पहली बार आज मतदान जारी है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज 243 में से 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। कोविड-19 के बीच हो रहे चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सुरक्षित मतदान के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। कई सावधानियों के बीच बिहार में लोग अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले पहले चुनाव प्रचार में कोविड 19 के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों का खूब मखौल उड़ा है। नेताओं की रैलियों में खूब भीड़ उमड़ी है। प्रचार के दौरान कई नेता भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
- कोविड के चलते एक मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1600 से घटाकर 1000 कर दी गई
- 80 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई
- इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को सेनिटाइज किया जाएगा, मतदान कर्मियों को मास्क और सुरक्षा सामग्री और थर्मल स्कैनर, हैंड सेनिटाइजर, साबुन और पानी उपलब्ध कराया जाएगा
- सभी मतदान केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मतदान होगा
- मतदाताओं को मास्क, गमछा या तौलिया से मुंह ढककर मतदान के लिए जाना होगा
- केंद्रों पर थर्मल थर्मामीटर से मतदाताओं के शरीर के तापमान की जांच होगी
- मतदाताओं के हाथ सेनिटाइज कराए जाएंगे और इसके बाद ग्लब्स पहनकर मतदान देना होगा
- चुनाव में 6 लाख पीपीई किट का इस्तेमाल होगा, 23 लाख ग्लब्स उपयोग में आएंगे, 7 लाख हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल होगा, 6 लाख फेस शील्ड और 46 लाख मास्क का उपयोग होग
- अंतिम समय में कोरोना मरीज भी वोट डाल सकेंगे
- ग्राउंड फ्लोर पर होंगे सभी मतदान केंद्र