पटना : बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में मेडिकल स्टूडेंट का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। यूनिवर्सिटी पर छात्रों को फेल करने का आरोप है। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने लगभग 25 पीएमसीएच के स्टूडेंट्स को जानबूझकर फेल किया है।
आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी के लगभग 400 स्टूडेंट्स को इस तरीके से फेल किया गया। सही आंसर देने के बावजूद भी उन्हें मार्किंग नहीं दी गई है। साथ ही कॉलेज और यूनिवर्सिटी के तरफ से कोई आश्वासन अभी तक उन्हें नहीं मिला।
आज छात्रों ने प्रिंसिपल के चेंबर के बाहर धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया है। हालांकि अभी तक पीएमसीएच के प्रिंसिपल से उनकी मुलाकात नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि कॉपी री चेक हो और उन्हें सही मार्किंग दी जाए नहीं तो इससे इन छत्रों का साल बर्बाद होगा।
पटना से साकेत सिंह की रिपोर्ट